ट्रांसफार्मर फुंकने से रमजानपुर गाँव की बत्ती हुई गुल
बदायूँँ जनमत । विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l विभागीय लापरवाही के चलते जहाँ ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं विभाग को भी काफी क्षति हुई है l हांलांकि ग्राम प्रधान द्वारा इस क्षति का पूर्व में ही आभास करा दिया गया था लेकिन लापरवाह विधुत कर्मियों पर जूं तक नहीं रेंगी ।
मामला जनपद के गाँव रमज़ानपुर का है जहाँ बीती रात विधुत ट्रांसफार्मर धू धू कर जल उठा और पलक झपकते ही ट्रांसफार्मर कोयला बन गया जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ग्राम प्रधान रहबर बी ने बताया कि गाँव में लगे 250 हार्स पावर के कल पुर्जे पहले से वाधित थे जिसकी सूचना उन्होंने जे ई समेत तमाम आला अफसरों को दी थी साथ ही ट्रांसफार्मर क्षति ग्रस्त होने की आशंका भी जताई थी बावजूद इसके विभाग नहीं चेता नतीजतन वही हुआ जिसका डर था l
ग्राम प्रधान ने विभागीय लापरवाही से आला अफसरों को भी अवगत कराया है l अफसरों को लिखे शिकायती पत्र में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की है उधर ग्रामीणों ने विधुत विभाग की इस लापरवाही पर रोष जताते हुये शीघ्र ही विधुत आपूर्ति सुचारू कराने की जिला प्रशासन सी मांग की है ।
रिपोर्ट-विनोद शर्मा/ एम. आरिफ खान बदायूं
मामला जनपद के गाँव रमज़ानपुर का है जहाँ बीती रात विधुत ट्रांसफार्मर धू धू कर जल उठा और पलक झपकते ही ट्रांसफार्मर कोयला बन गया जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी के कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l ग्राम प्रधान रहबर बी ने बताया कि गाँव में लगे 250 हार्स पावर के कल पुर्जे पहले से वाधित थे जिसकी सूचना उन्होंने जे ई समेत तमाम आला अफसरों को दी थी साथ ही ट्रांसफार्मर क्षति ग्रस्त होने की आशंका भी जताई थी बावजूद इसके विभाग नहीं चेता नतीजतन वही हुआ जिसका डर था l
ग्राम प्रधान ने विभागीय लापरवाही से आला अफसरों को भी अवगत कराया है l अफसरों को लिखे शिकायती पत्र में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाये जाने की मांग की है उधर ग्रामीणों ने विधुत विभाग की इस लापरवाही पर रोष जताते हुये शीघ्र ही विधुत आपूर्ति सुचारू कराने की जिला प्रशासन सी मांग की है ।
रिपोर्ट-विनोद शर्मा/ एम. आरिफ खान बदायूं
रमजानपुर गाँव में जला पड़ा ट्रांसफार्मर : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ