कोतवाली पुलिस ने 4 गाड़ियों में लदे प्रतिबंधित माँस सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है । पुलिस ने चार गाड़ियों में लदे प्रतिबंधित माँस सहित छह आरोपियों व एक टैंपू चालक को गिरफ्तार किया है ।
कोतवाल ओंमकार सिंह के अनुसार एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में आज समय करीब 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला चौधरीगंज में छापा मारा । जहाँ पुलिस को दो इण्डोगो कार, एक टैंपू व एक टाटा 407 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित माँस बरामद हुआ । वहीं छह अभियुक्त जाफर पुत्र अब्दुल समद (नसरूल्लागंज, थाना सहसवान), आसिफ, इकरार पुत्रगण लियाकत (भवानीपुर खेरू, थाना सहसवान) नज़र मियाँ पुत्र प्यारे मियाँ (पठानटोला, थाना सहसवान), इशरत पुत्र मुशरफ (कबूलपुरा, कोतवाली बदायूँ), मो० आरिफ उर्फ राजू पुत्र फहीम (खण्डसारी, कोतवाली बदायूँ) को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही एक अज्ञात टैंपू चालक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
कोतवाल ओंमकार सिंह के इस कार्य को लेकर जनता द्वारा उनकी व उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है ।
कोतवाल ओंमकार सिंह के अनुसार एसपी सिटी और सीओ सिटी के निर्देशन में आज समय करीब 2:30 बजे मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शहर के मोहल्ला चौधरीगंज में छापा मारा । जहाँ पुलिस को दो इण्डोगो कार, एक टैंपू व एक टाटा 407 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित माँस बरामद हुआ । वहीं छह अभियुक्त जाफर पुत्र अब्दुल समद (नसरूल्लागंज, थाना सहसवान), आसिफ, इकरार पुत्रगण लियाकत (भवानीपुर खेरू, थाना सहसवान) नज़र मियाँ पुत्र प्यारे मियाँ (पठानटोला, थाना सहसवान), इशरत पुत्र मुशरफ (कबूलपुरा, कोतवाली बदायूँ), मो० आरिफ उर्फ राजू पुत्र फहीम (खण्डसारी, कोतवाली बदायूँ) को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही एक अज्ञात टैंपू चालक के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
कोतवाल ओंमकार सिंह के इस कार्य को लेकर जनता द्वारा उनकी व उनकी टीम की प्रशंसा की जा रही है ।
बदायूँ : कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में गाड़ियाँ व आरोपिगण : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ