पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को दबोचा
बदायूँ जनमत । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में अपराधियों पर कार्यवाही हेतु ऑल आउट अभियान चलाया जा रहा है । जिसका संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
वुधवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन देवेश सिंह व उ0नि0 राजीव राठी व आरक्षी रवि, आरक्षी अवनीश, आरक्षी संजीव तलाश वांछित व रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश दातागंज रोड से मझिया जाने वाले रास्ते पर टयूबवेल के पास मौजूद है जो कि नाजायज असलहे बनाकर बेचने का कार्य करते है और किसी घटना को अनजाम देने के लिये एकत्रित है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मझिया जाने वाले रोड़ पर पहुचे जहाँ बदमाशों को पुलिस पार्टी ने घेर लिया, घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये तब पुलिस पार्टी ने अपने आपको बचाते हुये आत्मसुरक्षार्थ बदमाशों पर फायर किये । जिसमें एक बदमाश अलबेले पुत्र सुलेमान निवासी मैला थाना दातागंज जनपद बदायूँ के दाहिने पैर में गोली लगी व एक बदमाश साहब सिंह निवासी एटा अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश के कब्जे से 04 अदद तमंचे 315 बोर व 01 अदद रायफल 315 बोर नाजायज देशी व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद हुये । पकड़े गये अभियुक्त अलबेले उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मैं तमंचे बनाकर बेचता का कार्य करता हूँ । आज तमंचे व बंदूक बेचने के लिये आया था कि आप पुलिस वालों से मुठभेड़ हो गयी और आप लोगों ने पकड़ लिया । घायल बदमाश को तत्काल वास्ते उपचार जिला अस्पताल ले जाया गया । बाद उपचार थाना सिविल लाइऩ पर मु0अ0सं0456/18 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ व मु0अ0सं0 457/18 धारा 3/25/12 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अलबेले एक शातीर किस्म का अपराधी है जिससे विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हुये है ।
वुधवार की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन देवेश सिंह व उ0नि0 राजीव राठी व आरक्षी रवि, आरक्षी अवनीश, आरक्षी संजीव तलाश वांछित व रात्रि गस्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ बदमाश दातागंज रोड से मझिया जाने वाले रास्ते पर टयूबवेल के पास मौजूद है जो कि नाजायज असलहे बनाकर बेचने का कार्य करते है और किसी घटना को अनजाम देने के लिये एकत्रित है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के मझिया जाने वाले रोड़ पर पहुचे जहाँ बदमाशों को पुलिस पार्टी ने घेर लिया, घिर जाने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये तब पुलिस पार्टी ने अपने आपको बचाते हुये आत्मसुरक्षार्थ बदमाशों पर फायर किये । जिसमें एक बदमाश अलबेले पुत्र सुलेमान निवासी मैला थाना दातागंज जनपद बदायूँ के दाहिने पैर में गोली लगी व एक बदमाश साहब सिंह निवासी एटा अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । घायल बदमाश के कब्जे से 04 अदद तमंचे 315 बोर व 01 अदद रायफल 315 बोर नाजायज देशी व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद हुये । पकड़े गये अभियुक्त अलबेले उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि मैं तमंचे बनाकर बेचता का कार्य करता हूँ । आज तमंचे व बंदूक बेचने के लिये आया था कि आप पुलिस वालों से मुठभेड़ हो गयी और आप लोगों ने पकड़ लिया । घायल बदमाश को तत्काल वास्ते उपचार जिला अस्पताल ले जाया गया । बाद उपचार थाना सिविल लाइऩ पर मु0अ0सं0456/18 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ व मु0अ0सं0 457/18 धारा 3/25/12 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है । अलबेले एक शातीर किस्म का अपराधी है जिससे विरूद्ध पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हुये है ।
टिप्पणियाँ