दातागंज में हृदय विदारक घटना : बच्चे को गोद में रख माँ ने लगाई आग दर्दनाक मौत
बदायूँ जनमत । जिले के कस्बा दातागंज निवासी सौरभ गुप्ता कि 20 वर्षीय पत्नी काजल गुप्ता ने अपने 2 साल के बेटे ऋषि को गोद में रख आग लगा ली । जिससे माँ और मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई ।
बताते हैं कि काजल का पति उस समय घर से बाहर था, आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दोनों की आखिरी सांसे चल रही थीं, जो थोड़ी देर बाद ही थम गईं। शहर के मोहल्ला बाद रामनगर में रात्रि काल आत्मदाह की इस हृदय विदारक घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है । इधर, मृतका की मां संतोष हाल निवासी ग्योति धर्मपुर ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए पति, जेठ, देवर समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
बताते हैं कि काजल का पति उस समय घर से बाहर था, आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक दोनों की आखिरी सांसे चल रही थीं, जो थोड़ी देर बाद ही थम गईं। शहर के मोहल्ला बाद रामनगर में रात्रि काल आत्मदाह की इस हृदय विदारक घटना ने पूरे कस्बे में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रही है । इधर, मृतका की मां संतोष हाल निवासी ग्योति धर्मपुर ने इसे दहेज हत्या का मामला बताते हुए पति, जेठ, देवर समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
मृतका काजल और उसके ऋषि का फाइल फोटो : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ