छाटे दिन भी जारी रहा सचिवों का कार्य वहिष्कार, माँगें पूरी होने के मिले संकते

बदायूँ जनमत । ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी समन्यवय समिति के प्रान्तीय आहवान पर छाटे दिन भी कार्य वहिष्कार विकास भवन पर जारी रहा । विकास भवन पर एकत्र जिले के समस्त सचिवों को संबोधित करते हुए समन्यवय समिति के जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि सचिवों का वेतन बहुत ही काम है। जबकि अन्य प्रदेशों में सचिवों को 10, 16, व 26 वर्षो की सेवा पर प्रोन्नति वेतनमान दिया जा रहा है। सीधी भर्ती में 30 प्रतिशत पद दिए जाए ।सातवे वेतन आयोग की मैट्रिक के सापेक्ष 29200 / प्रारम्भिक वेतन दिया जाए । शैक्षिक योग्यता में बृध्दि कर स्नातक करने की मांगों को पूरा किया जाए। साथ ही कंप्यूटर में अधिमानी योग्यता "ओ" लेविल किया जाए।             
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र तिवारी ने कहा कि हमारी की प्रंतीय आह्वान पर हमारी मांगों के संबध में कार्य वहिष्कार चल रहा है। उसको और प्रभावी कर सभी सभी योजनाओ की प्रगति शून्य की जा रही है और सरकार की सभी योजनांए ठप कर दी जाएगी। प्रवीण पांडे ने कहा कि समन्वय समिति सरकार से विना लिखित आदेश पर कोई बात नही मानेगी । ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सरकार अड़ियल रवैया न अपनाए हम भी सरकार के सहयोगी है । हमारी मांगे पूरी होने तक हमारा कार्य वहिष्कार जारी रहेगा । जिला पंचायत सदस्य विराट दुबे ने धरना स्थल पर आकर सचिवों की तीन सूत्रीय मांगों के समर्थन में अपना समर्थन पत्र दिया ।
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री रमेश चंद्र पाल द्वारा बताया गया कि अभी अभी प्रंतीय नेतृत से बार्ता हुए है।लखनऊ प्रंतीय नेतृत से प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवम प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बार्ता हो गई है, और शासन द्वारा कमेठी गठित कर एक माह  में आपकी तीनो मांगों के संम्बध में कमेटी 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सैपेगी । प्रंतीय अध्यक्ष द्वारा प्रंतीय समन्वय समिति के पदाधिकारियों से विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया है कि ग्राम विकास अधिकारी एवम ग्राम पंचायत अधिकारी समन्यवय समिति सामूहिक कार्य वहिष्कार को 10 जुलाई तक स्थगित किया जाता है और सभी सचिव दिनांक 11 जून से पूर्व की भांति अपना अपना कार्य करगें। आदि हमारी मांगे 10 जुलाई तक नही मानी गई तो 11 को प्रंतीय कार्यकारणी फिर आंदोलन की कार्यवाही करेगी। प्रंतीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला समन्यवय समिति ने भी कार्य वहिष्कार स्थगित करने का निर्णय लिया। सभी साथियो को निर्देशित किया कि कल से सभी अपना अपना कार्य करें । धरने में संजीव वर्मा ,जगदीश चंद्र तिवारी,रमेश चंद्र पाल राजेन्द्र सिंह यादव,अमोल पराशर,अशोक कुमार यादव,आफाक हुसेन गाजी, केपीसिंह, शिवकुमार श्रीवास्तव, रवि वर्मा, प्रवीण पांडे, मनोज कुमार,ओमकार सिंह ,देशपाल सिंह,सलीम मियाँ, खालिद अली, क्षत्र पाल सिंह,नरेशपाल सिंह, ईसा सिंह, सेवा राम, हरीश उपाध्याय,आदि उपस्थित रहे ।

                    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग