सांसद प्रतिनिधि अवधेश ने की छोटे बड़े सरकार की दरगाह पर चादरपोशी
बदायूँ जनमत । बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र यादव के निजी प्रतिनिधि अवधेश यादव ने उर्स के मौके पर छोटे - बड़े सरकार की दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की । साथ ही देश की सलामती व तरक़्क़ी और अमन की दुआ भी की । आपको बताते चलें कि हज़रत शाह विलायत छोटे के उर्स के समापन के बाद आज हज़रत सुल्तानुल आरफीन बड़े सरकार के उर्स का समापन है । आज साय: काल बदायूँ सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने समाजवादी नेताओं के साथ छोटे -बड़े सरकार के आस्ताने पर पहुँच कर चादरपोशी एव गुलपोशी की ।
इस मौक़े पर अशरफ़ पीरजी, जावेद पीरजी, मोतशाम सिद्दीक़ी, सोहैल सिद्दीक़ी, फ़ैज़ान आज़ाद, शशांक यादव, अली अल्वी, अनिल गोस्वामी, प्रभात अग्रवाल आदि मैजूद रहे ।
छोटे सरकार की दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपा नेतागण : जनमत एक्सप्रेस ।
इस मौक़े पर अशरफ़ पीरजी, जावेद पीरजी, मोतशाम सिद्दीक़ी, सोहैल सिद्दीक़ी, फ़ैज़ान आज़ाद, शशांक यादव, अली अल्वी, अनिल गोस्वामी, प्रभात अग्रवाल आदि मैजूद रहे ।
छोटे सरकार की दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपा नेतागण : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ