साकिब बने आबिद रज़ावादी मंच के शेखूपुर विधानसभा अध्यक्ष
बदायूँ जनमत । आबिद रज़ा वादी मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताज़ीम ने पूर्व मंत्री आबिद रजा की अनुमती से शेखूपुर निवासी और क्षेत्र पंचायत सदस्य साकिब खान को 116 शेखुपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसके अतिरिक्त हसरत अली को जिला प्रचार मंत्री मोहम्मद शाहरुख को जिला उपसचिव , मोहम्मद फराज़ को जिला मीडिया प्रभारी , मोहम्मद शाकिर को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद जुनेद खान को जिला सचिव ,अख्तर हुसैन उर्फ छोटू को जिला संगठन मंत्री, मोहम्मद आबिद को जिला उपसचिव, दिलशाद अंसारी को जिला सचिव ,नन्हे अल्वी को वार्ड नंबर 25 का वार्ड अध्यक्ष, मोहम्मद आकिब को वार्ड नंबर 23 का वार्ड अध्यक्ष ,मोहम्मद फराज़ को वार्ड नंबर 24 का वार्ड अध्यक्ष ,मोहम्मद फारुक को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मोहम्मद असद को जिला कार्यकारिणी सदस्य, गुड्डू खान को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया उक्त सभी पदाधिकारियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे संगठन को जन जन तक पहुंचाने व संगठन को मजबूती व गतिशीलता प्रदान करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पी०आर०ओ० व संगठन के मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने सभी नबनियुक पदाधिकारियों को मा0 अबिद रज़ा साहब और अपनी ओर से बधाई दी।
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में खिज़र, सोहिल, सोनू गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ , सरताज अंसारी, मो0 वारिस , वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर मौजूद पूर्वमंत्री आबिद रज़ा के पी०आर०ओ० व संगठन के मंडल प्रभारी सरताज अली खान ने सभी नबनियुक पदाधिकारियों को मा0 अबिद रज़ा साहब और अपनी ओर से बधाई दी।
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में खिज़र, सोहिल, सोनू गुड्डू खान, जुनेद, मोहम्मद हनीफ, राजू , डॉ अशफाक सैफ़ी, राजकुमार, संतोष, पप्पू मौर्य, हैदर ,शानू समीर आगाज़, आसिफ , सरताज अंसारी, मो0 वारिस , वशीर भाई सोहिल, सलमान आदि मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ