पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने किया हज यात्रियों का इस्तकबाल
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के पूर्व मंन्त्री व सदर विधायक आबिद रज़ा आज हज यात्रा के लिए जा रहे हाजियो से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और वहां पहुंचकर हज यात्रियों को मुबारकबाद दी । वहीं फूलमालायें डालकर हज यात्रीयो का इस्तकबाल किया । सबसे पहले पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने आरिफपुर नवादा में हज यात्रा को जा रहे एजाज अहमद और फरीद आलम के आवास पर पहुंचकर उनको मुबारकबाद दी और फूल माला डालकर उनका इस्तकबाल किया । इसके बाद श्री रज़ा ने ग्राम हुसैनपुर करोतिया में पहुंचकर हज यात्रा को जा रहे चौधरी वसीम मियां व उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें मुबारकबाद दी और फूल माला डालकर उनका इस्तकबाल किया। पूर्वमंत्री आबिद रज़ा ने कहा कि हज यात्रा के बाद इंसान गुनाहों से पाक और साफ हो जाता है और दुनिया के लिए नजीर बनता है ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि फरहत सिद्दीकी, राहत चौधरी, मोहम्मद मियां शबाबी, अनीस सिद्दीकी, उवैस प्रधान, अनीस भाई, शहंशाह पूर्व प्रधान, शराफत चौधरी आदि मौजूद रहे ।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि फरहत सिद्दीकी, राहत चौधरी, मोहम्मद मियां शबाबी, अनीस सिद्दीकी, उवैस प्रधान, अनीस भाई, शहंशाह पूर्व प्रधान, शराफत चौधरी आदि मौजूद रहे ।
हज यात्रियों का स्वागत करते हुए पूर्वमंत्री आबिद रज़ा : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ