बिसौली में कोल्ड स्टोर में मजदूरी करने आई युवती से दुष्कर्म
बिसौली जनमत । थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी अपनी सहेलियों के साथ रोजाना की तरह एक कोल्डस्टोर में काम करने के लिए आई थी । वह कोल्डस्टोर में घुइया बीन रही थी । तभी लेबर का ठेकेदार आया और किशोरी से घुइया का सैम्पल मागने लगा । किशोरी सैम्पल लेकर गयी तो ठेकेदार ने उससे कहा चलो कमरे पर चैक करेंगे । किशोरी उसके साथ चली गयी। जब वह कमरे पर पहुची तो ठेकेदार की नीयत में खोट आ गयी और किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ एक घंटे तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा । जब किशोरी उसके चंगुल से छूटी तो उसने अपने साथ वालों को घटना के बारे में बताया । जिस पर उसके साथ वालों ने उसके घर वालों को फोन से घटना की सूचना दे दी । सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंच गए । परिजन किशोरी को लेकर थाने पहंचे और घटना बताते हुए ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।
टिप्पणियाँ