बिसौली में कोल्ड स्टोर में मजदूरी करने आई युवती से दुष्कर्म

बिसौली जनमत । थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी अपनी सहेलियों के साथ रोजाना की तरह एक कोल्डस्टोर में काम करने के लिए आई थी । वह कोल्डस्टोर में घुइया बीन रही थी । तभी लेबर का ठेकेदार आया और किशोरी से घुइया का सैम्पल मागने लगा । किशोरी सैम्पल लेकर गयी तो ठेकेदार ने उससे कहा चलो कमरे पर चैक करेंगे । किशोरी उसके साथ चली गयी। जब वह कमरे पर पहुची तो ठेकेदार की नीयत में खोट आ गयी और किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ एक घंटे तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा । जब किशोरी उसके चंगुल से छूटी तो उसने अपने साथ वालों को घटना के बारे में बताया । जिस पर उसके साथ वालों ने उसके घर वालों को फोन से घटना की सूचना दे दी । सूचना पर घर वाले भी मौके पर पहुंच गए । परिजन किशोरी को लेकर थाने पहंचे और घटना बताते हुए ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया