उसहैत में कालाबाजारी को जा रहा कोटे के राशन सहित भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र के गाँव बीलामई से भारतीय किसान यूनियन के नगराध्यक्ष ने 38 कट्टे राशन का गेहूँ खरीदा, गाँव से पिकअप गाड़ी में लदकर उसहैत आ रहा राशन का गेहूँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया । वहीं भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र भी पुलिस हिरासत में है ।
जानकारी के अनुसार उसहैत निवासी पुरनलाल गुप्ता भारतीय किसान यूनियन का नगराध्यक्ष है । भाकियू की आढ़ लेकर वह लम्बे समय से कालाबाजारी का काम करता है । उसी के चलते उसने क्षेत्र के गाँव बीलामई के एक कोटेदार से 38 कट्टे गेहूँ खरीदा और दिन दहाड़े पिकअप में भरकर 38 कट्टे उसहैत को ला रहा था । मुखबिर ने इसकी सूचना डीएम और एसडीएम दातागंज को दी, उन्होंने उसहैत थानाध्यक्ष को तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया । थाना पुलिस ने राशन के गेहूँ से भरी पिकअप को दबोच लिया साथ ही भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र भी गिरफ्तार हुआ है । खास बात तो यह है कि सभी राशन के गेहूँ के अलावा सभी कट्टे भी सरकारी थे । उधर एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि गेहूँ से भरी पिकअप पुलिस के कब्जे में है और मामले की जाँच चल रही है, जल्द ही कर्रवाई होगी ।
पुलिस हिरासत में खड़ी पिकअप गाड़ी : जनमत एक्सप्रेस ।
जानकारी के अनुसार उसहैत निवासी पुरनलाल गुप्ता भारतीय किसान यूनियन का नगराध्यक्ष है । भाकियू की आढ़ लेकर वह लम्बे समय से कालाबाजारी का काम करता है । उसी के चलते उसने क्षेत्र के गाँव बीलामई के एक कोटेदार से 38 कट्टे गेहूँ खरीदा और दिन दहाड़े पिकअप में भरकर 38 कट्टे उसहैत को ला रहा था । मुखबिर ने इसकी सूचना डीएम और एसडीएम दातागंज को दी, उन्होंने उसहैत थानाध्यक्ष को तत्काल एक्शन लेने का आदेश दिया । थाना पुलिस ने राशन के गेहूँ से भरी पिकअप को दबोच लिया साथ ही भाकियू नगराध्यक्ष का पुत्र भी गिरफ्तार हुआ है । खास बात तो यह है कि सभी राशन के गेहूँ के अलावा सभी कट्टे भी सरकारी थे । उधर एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार ने जनमत एक्सप्रेस को बताया कि गेहूँ से भरी पिकअप पुलिस के कब्जे में है और मामले की जाँच चल रही है, जल्द ही कर्रवाई होगी ।
पुलिस हिरासत में खड़ी पिकअप गाड़ी : जनमत एक्सप्रेस ।
टिप्पणियाँ