उसहैत नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से लामबंद हुए सफाईकर्मी
बदायूँ जनमत । जनपद की उसहैत नगर पंचायत में अव्यवस्थाएं इतनी हावी होती जा रही हैं कि आज सफाईकर्मी तक लामबंद हो गए ।
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का आरोप है कि ठेका और संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । संघ के नगराध्यक्ष नरेन्द्र बाल्मीकि ने बताया कि ठेके पर लगे 16 और संविदा के 3 कर्मचारियों का पीछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है । वहीं पीएफ (भविष्य फंड) के नाम पर उनके वेतन से पैसे भी काटे गए हैं जिनका आज तक कोई हिसाब नहीं मिल सका है । इसको लेकर आज (वृहस्पतिवार) को संविदा और ठेके के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी । जिससे पंचायत प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।
भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ का आरोप है कि ठेका और संविदा पर लगे सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । संघ के नगराध्यक्ष नरेन्द्र बाल्मीकि ने बताया कि ठेके पर लगे 16 और संविदा के 3 कर्मचारियों का पीछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है । वहीं पीएफ (भविष्य फंड) के नाम पर उनके वेतन से पैसे भी काटे गए हैं जिनका आज तक कोई हिसाब नहीं मिल सका है । इसको लेकर आज (वृहस्पतिवार) को संविदा और ठेके के कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी । जिससे पंचायत प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है ।
टिप्पणियाँ