बदायूँ : जिला पंचायत बोर्ड की बैठक सम्पन्न
बदायूँ जनमत । आज जिला पंचायत बोर्ड की बैठक पं0 गोविन्द बल्लभ पंत सभागार में आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चन्द्रा ने की । बैठक सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत के सदस्यगण, प्रमुखगण, एवं पर्यवेक्षक के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंडित राम निवास शर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। तत्तपश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति उपरान्त अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को सदन के समक्ष पढ़ा गया, जिसकी सर्वसम्मति से सदन द्वारा पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रस्ताव सं0 02 वर्ष 2017-18 की सम्पत्ति एंव विभव कर की सूची के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदन किया गया। प्रस्ताव सं0 03 वर्ष 2018-19 में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत सम्भावित प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना को सदन के अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित किया गया। प्रस्ताव सं0 04 अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय की अनुमति से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की कार्ययोजना पी0एम0एस0वाई विभाग द्वारा सदन के समक्ष अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया। अन्य प्रस्ताव में कार्यालय साज-सज्जा एवं कम्प्यूटर क्रय आदि तथा अवर अभियन्ता की कमी की पूर्ति हेतु सदन से प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजने हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया। सांसद, बदायॅू एवं सदस्यगण जि0पं0 द्वारा गत बैठक में अनुपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही हुई सदन को अवगत कराया जाये तभी बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ होगी। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 11 अनुपस्थित अधिकारियो का जिलाधिकारी के स्तर से उनका स्पष्टीकरण मॉगा गया। जिसके सम्बन्ध में सभी अधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण दिया गया है, एवं आज की बैठक में अनुपस्थित 10 अधिकारियो के विरूद्ध सदन द्वारा सर्वसमत्ति से निंदा प्रस्ताव तथा एक दिन का वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को पत्रावली अग्रसारित की जाने का आश्वासन सदन को मिलने पर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। सांसद महोदय बदायॅू एवं सदन ने सर्वसम्त्ति से एक प्रस्ताव पास किया गया कि जिले में मलेरिया वुखार की चपेट में पूरा जनपद है जिसकी रोकथाम के उपाय सही से नहीं किये जा रहे हैं उसका निदान तत्काल कराकर अपस्तालों में दवा तथा टीमें ग्रामीण क्षेत्र में भेजकर समुचित इलाज व उससे वचाव हेतु दवा का छिकड़ाव कराया जाए।
अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक सहसवान, सदस्यगणों, प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की धोषणा की गई। बैठक में सी0पी0सिंह राघव अपर मुख्य अधिकारी, संजय कुमार अग्रवाल, वित्तीय परामर्शदाता व के0 पी0 वर्मा, अभियन्ता, विनोद कुमार, राकेश कुमार प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत आदि उपस्थित रहें ।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सीपी सिंह राघव तथा जनपद के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। तत्तपश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति उपरान्त अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही को सदन के समक्ष पढ़ा गया, जिसकी सर्वसम्मति से सदन द्वारा पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा प्रस्ताव सं0 02 वर्ष 2017-18 की सम्पत्ति एंव विभव कर की सूची के अनुमोदन हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदन किया गया। प्रस्ताव सं0 03 वर्ष 2018-19 में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत सम्भावित प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष कार्य योजना को सदन के अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से अनुमोदित किया गया। प्रस्ताव सं0 04 अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष महोदय की अनुमति से प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की कार्ययोजना पी0एम0एस0वाई विभाग द्वारा सदन के समक्ष अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया। अन्य प्रस्ताव में कार्यालय साज-सज्जा एवं कम्प्यूटर क्रय आदि तथा अवर अभियन्ता की कमी की पूर्ति हेतु सदन से प्रस्ताव पास कराकर शासन को भेजने हेतु सदन के समक्ष रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मत्ति से पारित किया गया। सांसद, बदायॅू एवं सदस्यगण जि0पं0 द्वारा गत बैठक में अनुपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही हुई सदन को अवगत कराया जाये तभी बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ होगी। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 11 अनुपस्थित अधिकारियो का जिलाधिकारी के स्तर से उनका स्पष्टीकरण मॉगा गया। जिसके सम्बन्ध में सभी अधिकारियों ने अपना स्पष्टीकरण दिया गया है, एवं आज की बैठक में अनुपस्थित 10 अधिकारियो के विरूद्ध सदन द्वारा सर्वसमत्ति से निंदा प्रस्ताव तथा एक दिन का वेतन काटने हेतु जिलाधिकारी को पत्रावली अग्रसारित की जाने का आश्वासन सदन को मिलने पर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। सांसद महोदय बदायॅू एवं सदन ने सर्वसम्त्ति से एक प्रस्ताव पास किया गया कि जिले में मलेरिया वुखार की चपेट में पूरा जनपद है जिसकी रोकथाम के उपाय सही से नहीं किये जा रहे हैं उसका निदान तत्काल कराकर अपस्तालों में दवा तथा टीमें ग्रामीण क्षेत्र में भेजकर समुचित इलाज व उससे वचाव हेतु दवा का छिकड़ाव कराया जाए।
अन्त में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित सांसद, विधायक सहसवान, सदस्यगणों, प्रमुखगणों एवं अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया। तत्पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बैठक समाप्ति की धोषणा की गई। बैठक में सी0पी0सिंह राघव अपर मुख्य अधिकारी, संजय कुमार अग्रवाल, वित्तीय परामर्शदाता व के0 पी0 वर्मा, अभियन्ता, विनोद कुमार, राकेश कुमार प्रशासनिक अधिकारी, जिला पंचायत आदि उपस्थित रहें ।
टिप्पणियाँ