उझानी के राजा ने KTM बाइक शो में जनपद का नाम किया रौशन / Janmat
बदायूँ जनमत । जिले के निकटवर्ती कस्बा उझानी निवासी एक युवक ने जनपद का रौशन किया है । उझानी निवासी राजा को शुरू से बाइक रेश का शौक था, उनका यह शौक परवान चढ़ा तो उन्होंने सभी का मन जीत लिया और देशभर में अपने जनपद का नाम रौशन कर ड़ाला ।
जानकारी के अनुसार कस्बा उझानी निवासी राजा ने KTM बाइक शो के दौरान मथुरा में अपने जनपद बदायूं का नाम रोशन किया है । टीम L.S.T के बाइक राइडर्स राजा, शादाब, शेख औरर दानिश आदि ने अपने टेलेंट से जनता का मन मोह लिया और उनको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । राजा ने पहले भी ऑरेंज डे प्रतियोगिता लखनऊ में KTM रेस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर जनपद बदायूं का गौरव बढ़ाया था ।
रिपोर्ट : इंतज़ार हुसैन, बदायूँ ।
जानकारी के अनुसार कस्बा उझानी निवासी राजा ने KTM बाइक शो के दौरान मथुरा में अपने जनपद बदायूं का नाम रोशन किया है । टीम L.S.T के बाइक राइडर्स राजा, शादाब, शेख औरर दानिश आदि ने अपने टेलेंट से जनता का मन मोह लिया और उनको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । राजा ने पहले भी ऑरेंज डे प्रतियोगिता लखनऊ में KTM रेस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर जनपद बदायूं का गौरव बढ़ाया था ।
रिपोर्ट : इंतज़ार हुसैन, बदायूँ ।
टिप्पणियाँ