उसहैत पुलिस का गुडवर्क : 44 किलो डोडा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान आज दिनांक 29/11/ 2018 को थाना उसहैत पुलिस एवं स्पेशल पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई ।
म्याऊं रोड से गंगी नगला रोड के पास के जंगल से चार बोरी डोडा पोस्त साबुत 44 किलोग्राम सहित मोहनलाल पुत्र सोरन, राकेश पुत्र केवल राम निवासी ग्राम दलेल नगर थाना उसहैत तथा हरनाम पुत्र नत्थू लाल निवासी हुसैनपुर थाना कुवरगांव को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लखपत पुत्र केवल राम निवासी दलेल नगर थाना उसहैत के साथ मिलकर काफी समय से डोडा पोस्ट खरीदने व बेचने का काम करते थे । आसपास के क्षेत्र में क्रय विक्रय करना इनका व्यवसाय है । जिसके संबंध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या 352/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
म्याऊं रोड से गंगी नगला रोड के पास के जंगल से चार बोरी डोडा पोस्त साबुत 44 किलोग्राम सहित मोहनलाल पुत्र सोरन, राकेश पुत्र केवल राम निवासी ग्राम दलेल नगर थाना उसहैत तथा हरनाम पुत्र नत्थू लाल निवासी हुसैनपुर थाना कुवरगांव को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लखपत पुत्र केवल राम निवासी दलेल नगर थाना उसहैत के साथ मिलकर काफी समय से डोडा पोस्ट खरीदने व बेचने का काम करते थे । आसपास के क्षेत्र में क्रय विक्रय करना इनका व्यवसाय है । जिसके संबंध में थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या 352/18 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
उसहैत पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व बरामद डोडा : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ