उर्से शाह शराफत के लिए ककराला से रवाना हुए सैकड़ों जायरीन
बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट की ओर से आज शाम बाद नमाज़ ए ईशा सैकड़ों जायरीन हजरत शाह शराफत अली मियाँ के उर्स में शिरकत करने के लिए बरेली रवाना हुए । सैकड़ों जायरीनों को बरेली पहुँचाने के लिए ककराला यूनिट की ओर से दो बसों का इंतज़ाम किया गया ।
इस मौके पर हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट के कारी कैश मुहम्मद सकलैनी, हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, हाफिज एयाज सकलैनी, फराज सकलैनी, तौहीद, उस्मान, अनीक सकलैनी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे ।
इस मौके पर हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की ककराला यूनिट के कारी कैश मुहम्मद सकलैनी, हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी, तौसीफ सकलैनी, अकबर डम्पी सकलैनी, हाफिज एयाज सकलैनी, फराज सकलैनी, तौहीद, उस्मान, अनीक सकलैनी सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ