बाल गतिविधि केंद्र में बच्चों के साथ हुआ बाल पंचायत बैठक का आयोजन
बदायूँ जनमत । आज दिनाँक 24/11/20
18 को समग्र विकास संस्थान के द्वारा विकास खण्ड उझानी के ग्राम मीरासराय (गिहार बस्ती) में संचालित बालगतिविधि केंद्र पर बालसमूह के बच्चों के साथ बाल पंचायत बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पूर्व में की गई बैठकों में चिन्हित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु रणनीति बनाई गई तथा निस्तारित समस्याओ को उपस्थित सदस्यो के साथ साझा किया गया । बैठक के अंत मे बच्चो को बालथेटर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु खेल खिलवाये गए । बैठक में प्रमुख रूप से संस्था को-ऑर्डिनेटर मो० हन्नान खान, संस्था सुपरवाईज़र हीरेन्द्र सिंह, उमराय सिंह, आज़िम सिद्दीकी व बालसमूह के बच्चे उपस्थित रहे ।
18 को समग्र विकास संस्थान के द्वारा विकास खण्ड उझानी के ग्राम मीरासराय (गिहार बस्ती) में संचालित बालगतिविधि केंद्र पर बालसमूह के बच्चों के साथ बाल पंचायत बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पूर्व में की गई बैठकों में चिन्हित समस्याओं का निस्तारण करने हेतु रणनीति बनाई गई तथा निस्तारित समस्याओ को उपस्थित सदस्यो के साथ साझा किया गया । बैठक के अंत मे बच्चो को बालथेटर गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु खेल खिलवाये गए । बैठक में प्रमुख रूप से संस्था को-ऑर्डिनेटर मो० हन्नान खान, संस्था सुपरवाईज़र हीरेन्द्र सिंह, उमराय सिंह, आज़िम सिद्दीकी व बालसमूह के बच्चे उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ