चाइल्ड लाइन और उसहैत पुलिस ने बनाई योजना, बच्चों से मजदूरी कराने बालों की आई शामत
बदायूँ जनमत । कस्बा उसहैत के नखासा म्याऊँ रोड़ स्थित चाइल्ड लाइन सवसेन्टर उसावाँ कार्यालय पर चाइल्ड लाइन टीम के साथ पुलिस स्टाफ की बैठक आयोजित हुई । जिसमें चाइल्ड लाइन टीम और उसहैत पुलिस ने मिलकर बाल मजदूरी, बाल बिवाह, बाल शोषण आदि रोकने हेतु विचार विमर्श कर योजना बनाई गई ।
बैठक में मुख्य बिंदु बाल मजदूरी रहा । जिसके तहत चाइल्ड लाइन की ब्लॉक टीम थाना पुलिस के सहयोग से उसहैत में बाल मजदूरी रोकने को कदम उठाने जा रही है । चाइल्ड लाइन डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने नगर के 22 ऐसे बच्चे चिंहित किये हैं जो विद्यालय नहीं जातज और उनके परिजन उनसे पैसों के लिए मजदूरी कराते हैं । वहीं उसहैत थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि हमारा भी पूर्ण प्रयास रहेगा कि नगर में बाल मजदूरी पर रोक लगे । चाइल्ड लाइन के साथ मिलकर नगर को बाल मजदूरी मुक्त करना एक सराहनीय पहल होगी । उन्होंने कहा कि जो 22 बच्चे चिंहित किये गये हैं पहले उनके परिजनों और व्यापारियों को प्यार से समझाया जाये । इसके बाद भी अगर नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।
इसके अलावा कोआर्डिनेटर किशन लाल, शिक्षा विभाग से डॉक्टर सोहराब ककरालवी ने भी अपने विचार रखे और नगर को बाल मजदूरी मुक्त करने को लेकर अपने मत दिये । बैठक में बाल कल्याण अधिकारी एसआई संजय सिंह, एसआई अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह, ढाकन सिंह, समा देवी, सुनील कुमार, संगीता, सैय्यद शाहिद अली, गिलाल खां आदि लोग उपस्थित रहे ।
इसके अलावा कोआर्डिनेटर किशन लाल, शिक्षा विभाग से डॉक्टर सोहराब ककरालवी ने भी अपने विचार रखे और नगर को बाल मजदूरी मुक्त करने को लेकर अपने मत दिये । बैठक में बाल कल्याण अधिकारी एसआई संजय सिंह, एसआई अनिल कुमार, सत्येंद्र सिंह, ढाकन सिंह, समा देवी, सुनील कुमार, संगीता, सैय्यद शाहिद अली, गिलाल खां आदि लोग उपस्थित रहे ।
चाइल्ड लाइन कार्यालय पर बैठक करते अधिकारी : जनमत एक्सप्रेस (9997667313) |
टिप्पणियाँ