हुज़ूर की यौमें विलादत पर सपा के मुस्लिम नेताओं ने किया रक्तदान
बदायूँ जनमत । समाजवादी पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने जश्ने आमदे रसूल पर ज़िला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया । मुस्लिम नेताओं में सपा ज़िला सचिव एव सांसद प्रतिनिधि फ़रहत अली, मशहूर शायर तहव्वर बदायूँनी, मुलायम सिह यूथ ब्रिगेड के ज़िला अध्यक्ष स्वाले चौधरी, समाजसेवी मेराज चौधरी, युवा सपा नेता फ़ैज़ान आज़ाद, मुलायम सिह यूथ ब्रिगेड के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, शानू चौधरी आदि नेताओं ने जिला अस्पताल पहुँचकर रक्तदान किया ।
सपा नेता स्वाले चौधरी ने बताया कि आज हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्ला० के जन्म उत्सव के मौके पर ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया है । वहीं धूमधाम से जश्ने आमदे रसूल मनाया एव एक दूसरे को मुबारक़बाद दी गई ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, नदीम चौधरी, इमरोज़ अली, अमित यादव, निर्देश कुमार, अज़ीम चौधरी, साजिद अली, मुजीब हुसैन, अबीर खाँन, सोनू आदि मैजूद रहें ।
सपा नेता स्वाले चौधरी ने बताया कि आज हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्ला० के जन्म उत्सव के मौके पर ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया है । वहीं धूमधाम से जश्ने आमदे रसूल मनाया एव एक दूसरे को मुबारक़बाद दी गई ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, नदीम चौधरी, इमरोज़ अली, अमित यादव, निर्देश कुमार, अज़ीम चौधरी, साजिद अली, मुजीब हुसैन, अबीर खाँन, सोनू आदि मैजूद रहें ।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान करते हुए सपा नेता : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ