कादरचौक पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत थाना कादरचौक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्थान जोरी नंगला से रामसहाय नंगला जाने वाले रास्ते पर एक शातिर वांछित अभियुक्त मुकेश शर्मा पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी ग्राम व थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज जो 10 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित अपराधी है, को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कादरचौक पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अभि0 मुकेश शर्मा धारा 304 भादवि में वांछित चल रहा था ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 63/13 धारा 304 भादवि थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
2. मु0अ0सं0 35/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
3. मु0अ0सं0 58/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
4. मु0अ0सं0 392/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष कादरचौक हरिभान सिंह थाना कादरचौक, 2. उ0नि0 अनिल कुमार राणा थाना कादरचौक, 3. कां0 480 सुजीत सिंह, 4.हे0 कां0 380 इजहार, 5. कां0 573 अजीत कुमार, 6. कां0 1071 मुकेश मिश्रा, 7. कां0 296 अवधेश कुमार ।
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कादरचौक पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अभि0 मुकेश शर्मा धारा 304 भादवि में वांछित चल रहा था ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 63/13 धारा 304 भादवि थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
2. मु0अ0सं0 35/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
3. मु0अ0सं0 58/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
4. मु0अ0सं0 392/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कादरचौक जनपद बदायूं ।
गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष कादरचौक हरिभान सिंह थाना कादरचौक, 2. उ0नि0 अनिल कुमार राणा थाना कादरचौक, 3. कां0 480 सुजीत सिंह, 4.हे0 कां0 380 इजहार, 5. कां0 573 अजीत कुमार, 6. कां0 1071 मुकेश मिश्रा, 7. कां0 296 अवधेश कुमार ।
थाना कादरचौक पुलिस की गिरफ्त में दस हजार का आरोपी : जनमत एक्सप्रेस । |
टिप्पणियाँ