भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास सत्रहवें दिन भी जारी, राष्ट्रपति से की इच्छा मृत्यु की अपील: देखिए वीडियो

बदायूँ जनमत । भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह पर उपवास आज सत्रहवे दिन भी जारी रहा । आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सह जिला समन्वयक शमसुल हसन बैठे । उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ राष्ट्र राग का कीर्तन भी किया गया ।
आज क्रमिक उपवास पर बैठे अभियान के जिला सह समन्वयक शमसुल हसन ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी सत्तरह दिन से उपवास पर बैठे हुए हैं। उपवास की सूचना माह सितम्बर 2018 में ही दे दी गई थी। किन्तु शासन एवं प्रशासन द्वारा सम्वेदनाहीनता का परिचय देते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई।विवश होकर उपवास का कार्यक्रम आरंभ करना पड़ा। दुर्भाग्य का विषय है कि जायज मांगों को भी नहीं सुना जा रहा है। सत्याग्रहियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को इच्छा मृत्यु की अनुमति हेतु पत्र प्रेषित कर दिया गया है, राष्ट्रपति महोदय की अनुमति की प्रतीक्षा है, अनुमति प्राप्त होते ही आन्दोलन स्थल पर चिताये बनाकर महाबलिदान के कार्यक्रम को अन्तिम रूप दिया जाएगा । श्री हसन ने कहा कि हमारा आन्दोलन लोककल्याण के लिए है,जमीन का पूरा मूल्य और नौकरी मांगना कोई अपराध नहीं है । इस विषय पर जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों की चुप्पी सन्देह पैदा करने वाली है ।

आज उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट,एस सी गुप्ता, डाल भगवान सिंह, धनपाल सिंह, सुरेश पाल सिंह,असद अहमद, महेश चंद्र, जगपाल सिंह, नेत्रपाल, अखिलेश सिंह,शिव ओम शन्खधार, छोटे सिंह,नारद सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, रामप्रकाश, मोहम्मद इब्राहिम, शिवराज, कुलदीप मिश्रा, रामेंद्र सिंह, श्रीराम, गंगा सिंह,,राजकुमारी, चमेली, मुहम्मद यामीन, महेशचंद्र, राजेश कुमार गुप्ता, राममूर्ति, वीरपाल, दुलार सिंह,चंद्रपाल, अमित कुमार, सतेन्द्र पाल सिंह, आशीष कुमार, रामविलास, राजेश पाल, सुदर्शन सिंह,मुशीर अहमद, विशनपाल, बलवीर सिंह,जयेश पाल,भगवन्त सिंह, स्वदेश कुमार ,रामबरन सिंह, रतीराम, जितेंद्र सिंह,विशनलाल, जयपाल सिंह, राजेश पाल, रूपेन्द्र सिंह,मान सिंह आदि बैठे ।

वीडियो जरूर देखें..............

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पिता की हत्या का आरोपी बेटा गिरफ्तार, खेत में घेरकर दो तमंचों से बरसाईं थीं गोलियां

हैरतअंगेज: सब्जी में थूक लगाने की घटना पुलिस की ही थी साजिश, जांच के बाद दोषी सिपाही निलंबित

सपा प्रत्याशी की आवभगत में लगे उसहैतवासी, सुरेंद्र बोले 'इंटर कॉलेज दोगे तब करेंगे सपोर्ट'