आँवला लोकसभा : महागठबंधन की प्रत्याशी ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया
बदायूँ जनमत । आँवला लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी रूचि वीरा ने आज शुक्रवार को शेखूपुर विधानसभा में जनसंपर्क किया । साथ ही बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपनी लोकसभा पारी खेलने की शुरूआत की ।
पहले वह बसपा से शेखूपुर विधानसभा प्रत्याशी काजी रिजवान के आवास पर पहुँचीं । जहाँ चुनावी चर्चा की, इसके बाद वह कस्बा ककराला पहुँची जहाँ हाजी कल्लू (नेता जी) के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया । इसके बाद जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव में सहयोग माँगा ।
उनके साथ अलापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाजी छुट्टन, जेगम खान, असलम खान, शाहिद खान, साजिद खान, सादिक नवाज, शाहनवाज खान, इसाक खान, हामिद खान, नदीम खान आदि मौजूद रहे ।
पहले वह बसपा से शेखूपुर विधानसभा प्रत्याशी काजी रिजवान के आवास पर पहुँचीं । जहाँ चुनावी चर्चा की, इसके बाद वह कस्बा ककराला पहुँची जहाँ हाजी कल्लू (नेता जी) के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया । इसके बाद जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव में सहयोग माँगा ।
उनके साथ अलापुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हाजी छुट्टन, जेगम खान, असलम खान, शाहिद खान, साजिद खान, सादिक नवाज, शाहनवाज खान, इसाक खान, हामिद खान, नदीम खान आदि मौजूद रहे ।
शेखूपुर विधानसभा के कस्बा ककराला में बुजुर्गों का आशीर्वाद लेती हुई रूचि वीरा : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ