बदायूँ लोकसभा : जामा मस्जिद पर धर्मेन्द्र यादव को 151 मीटर लंबी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया
बदायूँ जनमत । सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने आज नगर बदायॅू व कस्वा उझानी में रोड शो निकाला, नगर बदायॅू में रोड शो शम्शी लाॅन से प्रारम्भ होकर लालपुल, जामा मस्जिद चैराहा, मीराजी की चैकी, पथिक चैक, टिकटगंज चैराहा, हलवाई चैक, बडा बाजार, खैराती चैक, छः सडका, गांधी ग्राउन्ड, शिव मन्दिर चैराहा, लावेला चौक होता हुआ डा0 अम्बेडकर पार्क पर समाप्त हुआ । हलवाई चैक पर श्री लालवहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर धर्मेन्द्र यादव ने माल्यार्पण किया । रोड शो के दौरान हजारों लोगों ने फूल मालायें पहनाकर व पुष्प वर्षाकर सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत किया । रोड शो के दौरान जामा मस्जिद पर वहां के लोगों ने 151 मी0 की पगडी पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महिलाऐं तथा बच्चे बडी संख्या में मौजूद रहे ।
अम्बेडकर पार्क में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा बसपा द्वारा निकाले गये रोड शो में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । छात्र, नौजवान, किसान, पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक तथा व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग ने सपा बसपा गठबंधन को स्वीकार कर लिया है । समाज का हर वर्ग भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों व उनके नेताओं की जुमलेवाजी से परेशान हो चुका है तथा महागठबंधन की ओर इस आशा व उम्मीद के साथ खडा है कि यही गठबधन भाजपा को केन्द्र की गद्दी से हटायेगा । उन्होने ने कहा कि भाजपा के लोग अपने आपको एक दूसरे से बडा गुन्डा बताने में पीछे नहीं हट रहे है तथा अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग करने के लिये प्रेरित कर रहे है । बदायॅू की जनता का यह इतिहास है की पहले भी गुन्डे माफियों को नकार चुकी है और पूर्व की भांति ही इस वार उन्हें बदायॅू से भगाकर ही दम लेगी । आगे कहा कि आपका हमारे प्रति जो विश्वास है उसे पिछले दस सालों में मैने कायम रखने का प्रयास किया है तथा आपका यह भाई भविष्य में भी आपका यह विश्वास कायम रखेगा ।
रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, समाजवादी अल्पसंख्या सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, प्रेमपाल सिंह यादव, फखरे अहमद शोवी, काजी रिजवान, डा0 क्रान्ती कुमार, संग्राम सिंह यादव, हिमांशु यादव, वसीम अहमद अन्सारी, स्वाले चैधरी, राजू यादव, इन्दू सक्सेना, इमराना, सलीम अहमद, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, रामवीर सिंह, राहुल यादव, सोहेल सिद्दीकी, डा0 शकील अंसारी, तनवीर हसन खां, फैजाना आजाद, फरत अली, आमिर सुल्तानी, हारून सभाषद, गौरव यादव, खालिद रजा, लाल मो0 अंसारी, भानु प्रकाश भानु, सोमेन्द्र यादव, सौरव सक्सेना, विमल शंखधार, नवनीत गुप्ता, विपिन यादव, अवधेश यादव, नीरज राजपूत, अनिल गोस्वामी, पम्मी सभाषद, रामू यादव, मोतशाम सिद्दीकी मो0 मियां, माधवी साहू, सगीर अहमद, अमरीश यादव, हर्षित यादव, प्रेमवती यादव, जीतेश एन0 लाल, प्रभात अग्रवाल आदि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
वीडियो अवश्य देखें.....
अम्बेडकर पार्क में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा बसपा द्वारा निकाले गये रोड शो में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । छात्र, नौजवान, किसान, पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक तथा व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग ने सपा बसपा गठबंधन को स्वीकार कर लिया है । समाज का हर वर्ग भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों व उनके नेताओं की जुमलेवाजी से परेशान हो चुका है तथा महागठबंधन की ओर इस आशा व उम्मीद के साथ खडा है कि यही गठबधन भाजपा को केन्द्र की गद्दी से हटायेगा । उन्होने ने कहा कि भाजपा के लोग अपने आपको एक दूसरे से बडा गुन्डा बताने में पीछे नहीं हट रहे है तथा अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग करने के लिये प्रेरित कर रहे है । बदायॅू की जनता का यह इतिहास है की पहले भी गुन्डे माफियों को नकार चुकी है और पूर्व की भांति ही इस वार उन्हें बदायॅू से भगाकर ही दम लेगी । आगे कहा कि आपका हमारे प्रति जो विश्वास है उसे पिछले दस सालों में मैने कायम रखने का प्रयास किया है तथा आपका यह भाई भविष्य में भी आपका यह विश्वास कायम रखेगा ।
रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, समाजवादी अल्पसंख्या सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, प्रेमपाल सिंह यादव, फखरे अहमद शोवी, काजी रिजवान, डा0 क्रान्ती कुमार, संग्राम सिंह यादव, हिमांशु यादव, वसीम अहमद अन्सारी, स्वाले चैधरी, राजू यादव, इन्दू सक्सेना, इमराना, सलीम अहमद, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, रामवीर सिंह, राहुल यादव, सोहेल सिद्दीकी, डा0 शकील अंसारी, तनवीर हसन खां, फैजाना आजाद, फरत अली, आमिर सुल्तानी, हारून सभाषद, गौरव यादव, खालिद रजा, लाल मो0 अंसारी, भानु प्रकाश भानु, सोमेन्द्र यादव, सौरव सक्सेना, विमल शंखधार, नवनीत गुप्ता, विपिन यादव, अवधेश यादव, नीरज राजपूत, अनिल गोस्वामी, पम्मी सभाषद, रामू यादव, मोतशाम सिद्दीकी मो0 मियां, माधवी साहू, सगीर अहमद, अमरीश यादव, हर्षित यादव, प्रेमवती यादव, जीतेश एन0 लाल, प्रभात अग्रवाल आदि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
वीडियो अवश्य देखें.....
टिप्पणियाँ