पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि ने बड़े सरकार की ज्यारत पर की चादरपोशी
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 30 मई 2019 को बदायूं से सपा के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव व निजी सचिव विपिन यादव ने हज़रत सुल्तान आरफीन साहब (बड़े सरकार) के 808 वें उर्स के मौके पर बड़े सरकार की ज़्यारत पर जाकर चादर पोशी की । इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व तरक्की की दुआ मांगी ।
इस मौके पर फखरे अहमद शोबी, तनवीर हसन खां, सलीम अहमद, आमिर सुल्तानी, फरहत अली, स्वाले चौधरी, फैज़ान आज़ाद, जावेद पीर जी, साजिद अली, राजू यादव, मंगद सिंह, मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल आदि लोग साथ रहे ।
हज़रत सुल्तानुल आरफीन (बड़े सरकार) की दरगाह पर चादरपोशी करते हुए सपाई : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ