तेज रफ्तार से आ रही प्राइवेट बस पलटी, 18 लोग घायल
बदायूँ जनमत । बिल्सी-उघैती से बदायूं की ओर आ रही प्राइवेट बस सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बदरपुर गांव के पास पलट गई । अचानक बस पलटने से इलाके में हड़कंप मच गया और गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। आनन-फानन में सिविल लाइंस पुलिस तथा एबुलेंस को सूचना दी गई। तब तक मौके पर यूपी सौ डायल पहुंच गई ।
बताया जा रहा है कि बस बिल्सी की ओर से आ रही थी कि बदरपुर गांव के पास रोड़ पर कुत्ता मरा हुआ पड़ा था, जिसे बचाने का प्रयास किया कि तब तक सामने से ट्रैक्टर आ गया। ट्रैक्टर को बचाने के चक्र में इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो बस सड़क किनारे पलट गई। इसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोग घायल व चुटैल हुए हैं। सभी घायलों को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें उरमानसिंह 50 वर्ष बालाकिशनपुर थाना उघैती, सियाराम 65 वर्ष बंजरा उघैती, राधा किशन 67 वर्ष सैफुल्लागंज थाना सहवान समेत 18 लोग घायल हुए हैं। मौके पर सिविल लाइंस फोर्स के साथ ही भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गया है ।
बताया जा रहा है कि बस बिल्सी की ओर से आ रही थी कि बदरपुर गांव के पास रोड़ पर कुत्ता मरा हुआ पड़ा था, जिसे बचाने का प्रयास किया कि तब तक सामने से ट्रैक्टर आ गया। ट्रैक्टर को बचाने के चक्र में इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो बस सड़क किनारे पलट गई। इसमें करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिसमें से 18 लोग घायल व चुटैल हुए हैं। सभी घायलों को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें उरमानसिंह 50 वर्ष बालाकिशनपुर थाना उघैती, सियाराम 65 वर्ष बंजरा उघैती, राधा किशन 67 वर्ष सैफुल्लागंज थाना सहवान समेत 18 लोग घायल हुए हैं। मौके पर सिविल लाइंस फोर्स के साथ ही भारी मात्रा में फोर्स पहुंच गया है ।
टिप्पणियाँ