अवैध अस्लाह व मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अलापुर पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था व रोकथाम व तलाश सदिंग्ध व्यक्ति की चैकिंग के दौरान ग्राम आसपुर से गुड्डी बेगम पत्नी बिदरीश को निवासी ग्राम आसपुर थाना अलापुर को तीन किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया । वहीं उक्त अभियान व थाना क्षेत्रार्न्गत नवादा तिराहा से काकू पुत्र पंकज भारद्वाज निवासी वार्ड नं0 01 कस्बा व थाना अलापुर से एक नाजायज तमंचा 12 बोर बरामद हुआ ।
इसके अलावा ग्राम सखानूँ यासीन पुत्र अली हसन निवसी ग्राम हाजारा थाना उसावां हाल निवासी मकान लाल मोहम्मद वार्ड नं0 10 कस्बा सखानूँ थाना अलापुर से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त यासीन को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
इसके अलावा ग्राम सखानूँ यासीन पुत्र अली हसन निवसी ग्राम हाजारा थाना उसावां हाल निवासी मकान लाल मोहम्मद वार्ड नं0 10 कस्बा सखानूँ थाना अलापुर से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त यासीन को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
टिप्पणियाँ