एक माह पूर्व कृषक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा, लूट के माल समेत दो गिरफ्तार
बदायूँ जनमत । क्षेत्राधिकारी सहसवान रामकरन के कुशल पर्यवेक्षण में किये जा रहे सतत प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 21.09.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 385/19 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का खुलासा किया गया । लूट की धनराशि 91700/-रुपये व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 बरामद करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए । जिसमें 1. पुष्पेन्द्र पुत्र बलवीर नि0 ग्राम अफजलपुर वुधौती थाना जरीफनगर, 2. नवी अहमद पुत्र वसीर अहमद नि0 ग्राम आनन्दीपुर थाना सहसवान हाल पता ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान को लड्डन पैट्रोल पम्प दिल्ली रोड के पास से गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 21.08.2019 को कृषक खालिद पुत्र नौसे खां नि0 मोहल्ला रुस्तम टोला कस्बा व थाना सहसवान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहसवान से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाले गये 1,85000/-रुपये बैंक से निकाल कर घर ले जाते समय मोहल्ला रुस्तमटोला में मो0सा0 सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा रुपयों की थैली छीन ले जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 385/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभि0गण द्वारा उपरोक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा निशांदेही पर ग्राम खैरपुर खैराती के पास बाग में छिपाकर रखी गयी लूटी गयी धनराशि में से 91700/-रुपये बरामद किये गये । शेष धनराशि को अभि0गण द्वारा अपने निजी ऐशो आराम में खर्च करना बताया गया ।
विवरण बरामदगी -
1. लूटी गयी धनराशि से कुल 91700/-रु0 बरामद, 2. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर 150 सीसी बिना नम्बर (इंजन नं0 MBA2A11CZBECG26027, चैसिस नं0 DHZCEG05230) बरामद ।
दिनांक 21.08.2019 को कृषक खालिद पुत्र नौसे खां नि0 मोहल्ला रुस्तम टोला कस्बा व थाना सहसवान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सहसवान से किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निकाले गये 1,85000/-रुपये बैंक से निकाल कर घर ले जाते समय मोहल्ला रुस्तमटोला में मो0सा0 सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा रुपयों की थैली छीन ले जाने के सम्बन्ध में स्थानीय थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 385/19 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभि0गण द्वारा उपरोक्त लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा निशांदेही पर ग्राम खैरपुर खैराती के पास बाग में छिपाकर रखी गयी लूटी गयी धनराशि में से 91700/-रुपये बरामद किये गये । शेष धनराशि को अभि0गण द्वारा अपने निजी ऐशो आराम में खर्च करना बताया गया ।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ सहसवान : जनमत एक्सप्रेस । |
विवरण बरामदगी -
1. लूटी गयी धनराशि से कुल 91700/-रु0 बरामद, 2. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 पल्सर 150 सीसी बिना नम्बर (इंजन नं0 MBA2A11CZBECG26027, चैसिस नं0 DHZCEG05230) बरामद ।
टिप्पणियाँ