नजीब प्रकरण : सामाजिक और छात्र संगठनों ने फिर उठाई आवाज़, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बदायूँ जनमत । शहर में जेएनयू छात्र नजीब प्रकरण को लेकर एक बार फिर सामाजिक और छात्र संगठनों ने आवाज़ उठाई है । आज मालवीय आवास गृह पर एसआईओ (SIO) के कार्यकर्ताओं ने नजीब के लिए एक बार फिर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन मे कई संगठनों की साझेदारी रही इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन के ज़रिये से एसआईओ ने नजीब मामले मे हो रही डील को प्रशासन को ज़िम्मेदारी बताया और कहा की नजीब के लिए इस तरीके के विरोध प्रदर्शन हिंदुस्तान मे हर जगह होते रहेंगे । जब तक नजीब को न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे ।
आपको बताते चले कि पिछले दिनों नजीब के भाई को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विधायक अमानतुल्लाह खाँ द्वारा मुआवज़े के बतौर 5 लाख रूपए और दिल्ली के वक़्फ़ विकास निगम मे इंजीनियर की सरकारी नौकरी दी गई है ।
ज्ञापन देने वालों में मुस्लिम अंसारी, अलीम चौधरी, साहिब ए आलम, तौसीफ, सदाक़त अली, बब्लू शेख, आरिफ खान, डॉ सतीश कुमार, नज़ीरूल हसन, बिलाल खान, चमन आलम आदि लोग मौजूद रहे ।
ज्ञापन के ज़रिये से एसआईओ ने नजीब मामले मे हो रही डील को प्रशासन को ज़िम्मेदारी बताया और कहा की नजीब के लिए इस तरीके के विरोध प्रदर्शन हिंदुस्तान मे हर जगह होते रहेंगे । जब तक नजीब को न्याय नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन होते रहेंगे ।
आपको बताते चले कि पिछले दिनों नजीब के भाई को दिल्ली की केजरीवाल सरकार के विधायक अमानतुल्लाह खाँ द्वारा मुआवज़े के बतौर 5 लाख रूपए और दिल्ली के वक़्फ़ विकास निगम मे इंजीनियर की सरकारी नौकरी दी गई है ।
ज्ञापन देने वालों में मुस्लिम अंसारी, अलीम चौधरी, साहिब ए आलम, तौसीफ, सदाक़त अली, बब्लू शेख, आरिफ खान, डॉ सतीश कुमार, नज़ीरूल हसन, बिलाल खान, चमन आलम आदि लोग मौजूद रहे ।
नजीब प्रकरण को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसआईओ संगठन के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ