बदायूँ गौरव क्लब के सचिव ने नवागत जिलाधिकारी को किया सम्मानित
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब की टीम ने नवागत जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से मुलाक़ात कर जनपद के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों की चर्चा की । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा, सह सचिव दयाराम वेदपथी, करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़ ने जिलाधिकारी कुमार प्रशांत को जनपद में जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में फूलमालाएं पहनाकर व शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।
बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि जनपद के युवाओं को युवा जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से बहुत आशाएं हैं । जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बदायूँ गौरव क्लब के प्रत्येक कार्यक्रम में अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर विवेक चंदेल, मितुल यादव, गौरव पाठक, विभांशु दत्त, रितेश उपाध्याय, नवीन सक्सेना, आज़ाद सक्सेना, असरार अहमद ख़ाँ, मुज्तबा हसन निसार, ऋतुराज खुसारिया आदि मौजूद रहे ।
बदायूँ गौरव क्लब के सचिव अमन मयंक शर्मा ने कहा कि जनपद के युवाओं को युवा जिलाधिकारी कुमार प्रशांत से बहुत आशाएं हैं । जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बदायूँ गौरव क्लब के प्रत्येक कार्यक्रम में अपना सहयोग एवं मार्गदर्शन देने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर विवेक चंदेल, मितुल यादव, गौरव पाठक, विभांशु दत्त, रितेश उपाध्याय, नवीन सक्सेना, आज़ाद सक्सेना, असरार अहमद ख़ाँ, मुज्तबा हसन निसार, ऋतुराज खुसारिया आदि मौजूद रहे ।
बदायूं के नवागत जिलाधिकारी को सम्मानित करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ