बॉडी वर्धक पाउडर खाने से नदीम की मौत पर जमात ए सलमानी ने किया रोष प्रकट, कार्रवाई की मांग
बदायूँ जनमत । ऑल इंडिया जमात ए सलमानी ने आज उझानी थाना क्षेत्र गाव वसोमा में नदीम सलमानी की मौत पर रोष प्रकट किया । जिला अध्यक्ष मुख्तार सलमानी ने कहा कि बॉडी बनाने के पाउडर के खाने से मौत होने पर तमाम नौजवानों में रोष व्याप्त है । नदीम सलमानी की चाहत थी देश की सेवा करे और देश के काम आए । ऐसे होनहार नौजवान की अचानक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
उन्होंने उस जिम वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की, और कहा यहाँ नौजवानों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कमीशन खोरी के चक्कर में जहर खिलाया जा रहा है ।
स्वास्थ्य विभाग को इस पर ध्यान देना होगा । सरकार को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी । साथ ही जितने भी जिम अवैध चल रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
इस मौके पर जिला महासचिव जाहिद सलमानी, साकिर सलमानी, अब्दुल कदीर सलमानी, सितारउद्दीन सलमानी, आरजू सलमानी, सलीम सलमानी, रईस, अब्दुल नईम सलमानी, सलमानी छुट्टन सलमानी, नाजिर सलमानी, अक्कन सलमानी आदि लोग मौजूद रहे ।
उन्होंने उस जिम वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की, और कहा यहाँ नौजवानों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । कमीशन खोरी के चक्कर में जहर खिलाया जा रहा है ।
स्वास्थ्य विभाग को इस पर ध्यान देना होगा । सरकार को इस पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी । साथ ही जितने भी जिम अवैध चल रहे हैं उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
इस मौके पर जिला महासचिव जाहिद सलमानी, साकिर सलमानी, अब्दुल कदीर सलमानी, सितारउद्दीन सलमानी, आरजू सलमानी, सलीम सलमानी, रईस, अब्दुल नईम सलमानी, सलमानी छुट्टन सलमानी, नाजिर सलमानी, अक्कन सलमानी आदि लोग मौजूद रहे ।
मृतक नदीम सलमानी के आवास पर पहुँचें जमात ए सलमानी के पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ