स्वर्गीय सुशीला देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 500 मरीज देखे
बदायूँ जनमत । स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक 15:11:2019 को वजीरगंज ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ब्यौली में निशुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में कैलाश आई हॉस्पिटल बरेली के सहयोग से किया गया । शिविर में 500 मरीज सामान्य व नेत्र से संबंधित देखे गए । उनको निशुल्क दवाइयां व चश्मे दिए गए । मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को युवा क्लब के संरक्षक चंद्रपाल माथुर व पूरी टीम ने साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर स्व० श्रीमती सुशीला देवी मेमोरियल युवा क्लब ब्यौली की पूरी टीम मौजूद रही ।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में कैलाश आई हॉस्पिटल बरेली के सहयोग से किया गया । शिविर में 500 मरीज सामान्य व नेत्र से संबंधित देखे गए । उनको निशुल्क दवाइयां व चश्मे दिए गए । मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को युवा क्लब के संरक्षक चंद्रपाल माथुर व पूरी टीम ने साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर स्व० श्रीमती सुशीला देवी मेमोरियल युवा क्लब ब्यौली की पूरी टीम मौजूद रही ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर प्रभारी डॉक्टर फिरासत हुसैन को सम्मानित करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ