बेहटा के प्रधान की बाइक से टकराया नीलगाय, चालक की मौत प्रधान गंभीर
बदायूँ जनमत । थाना कादरचौक क्षेत्र के गाँव बेहटा डंबर नगर के प्रधान की बाइक से अचानक एक नीलगाय टकरा गया जिससे चालक की मौत हो गई, वहीं प्रधान गंभीर रूप से घायल हैं । उन्हें बदायूं अस्पताल से बरेली रैफर किया गया है ।
आज शाम करीब 5 बजे कादरचौक ब्लॉक के गाँव बेहटा डंबर नगर के प्रधान शमी खाँ बाइक से अपने घर लौट रहे थे । ककराला रोड स्थित गाँव गौरामई के निकट अचानक एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गया । हादसे में बाइक चला रहे ग्राम बेहटा डंबर नगर निवासी अन्ने खाँ (50) की मृत्यु हो गई । वहीं प्रधान गंभीर अवस्था में हैं । बदायूं जिला अस्पताल से उन्हें बरेली रैफर किया गया है । हादसे की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
आज शाम करीब 5 बजे कादरचौक ब्लॉक के गाँव बेहटा डंबर नगर के प्रधान शमी खाँ बाइक से अपने घर लौट रहे थे । ककराला रोड स्थित गाँव गौरामई के निकट अचानक एक नीलगाय उनकी बाइक से टकरा गया । हादसे में बाइक चला रहे ग्राम बेहटा डंबर नगर निवासी अन्ने खाँ (50) की मृत्यु हो गई । वहीं प्रधान गंभीर अवस्था में हैं । बदायूं जिला अस्पताल से उन्हें बरेली रैफर किया गया है । हादसे की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।
टिप्पणियाँ