इटावा नुमाइश : 19 दिसंबर को होगा मुशायरा, हिलाल बदायूंनी करेंगे निजामत
जनमत एक्सप्रेस । इल्मों अदब के फन से जिले के नाम को देश भर में रोशन करने वाले हिलाल बदायूंनी हिलाल एक बार फिर अॉल इण्डिया मुशायरे की निजामत करने जा रहे हैं । यह मुशायरा इटावा में चल रही नुमाइश में 18 दिसंबर को होगा ।
यह मुशायरा कई वजह से हिंदुस्तान भर मे बहुत बहुत अहम और बावक़ार है क्योंकि इसमें उर्दू दुनिया के तमाम नायाब गुल एक रात एक जगह मौजूद रहेंगे । इन सब रौशन सितारों के साथ हिलाल बदायूंनी भी नुमाइंदा हो सकेगे । जानकारी के अनुसार मुशायरा में डॉ राहत इंदौरी, मोहतरमा अंजुम रहबर, डॉ नवाज़ देवबंदी, जनाब जौहर कानपुरी, जनाब मंज़र भोपाली, मोहतरमा शबीना अदीब, जनाब हाशिम फिरोजाबादी, जनाब महशर आफरीदी, जनाब इक़बाल अशहर, जनाब हसन काज़मी, जनाब सुंदर मालेगांवी, जनाब सरवर कमाल, जनाब अली बाराबंकवी, मोहतरमा गुलेसबा फतेहपुरी, जनाब काशिफ अदीब शिरकत करेंगे । वहीं निज़ामत हिलाल बदायूँनी करेंगे ।
यह मुशायरा कई वजह से हिंदुस्तान भर मे बहुत बहुत अहम और बावक़ार है क्योंकि इसमें उर्दू दुनिया के तमाम नायाब गुल एक रात एक जगह मौजूद रहेंगे । इन सब रौशन सितारों के साथ हिलाल बदायूंनी भी नुमाइंदा हो सकेगे । जानकारी के अनुसार मुशायरा में डॉ राहत इंदौरी, मोहतरमा अंजुम रहबर, डॉ नवाज़ देवबंदी, जनाब जौहर कानपुरी, जनाब मंज़र भोपाली, मोहतरमा शबीना अदीब, जनाब हाशिम फिरोजाबादी, जनाब महशर आफरीदी, जनाब इक़बाल अशहर, जनाब हसन काज़मी, जनाब सुंदर मालेगांवी, जनाब सरवर कमाल, जनाब अली बाराबंकवी, मोहतरमा गुलेसबा फतेहपुरी, जनाब काशिफ अदीब शिरकत करेंगे । वहीं निज़ामत हिलाल बदायूँनी करेंगे ।
टिप्पणियाँ