झारखंड में भाजपा के सत्ताहीन होने पर झूम उठे काँग्रेसी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद
बदायूँ जनमत । झारखंड में आमजन द्वारा भाजपा को सत्ताहीन करने एवम कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने पर निवर्तमान महासचिव ओमकार सिंह के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित केम्प कार्यालय पर मिष्ठान वितरण कर मुबारकबाद दी गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर रही थी उसका परिणाम आमजन ने झारखंड में दे दिया है ।
श्री सिंह कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है । आम व्यक्ति की जीत है और इस जीत के बाद भाजपा पूरी तरह से जमीन पर आ गिरी है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश मे जिस तरह का घिनौना खेल नागरिक संसोधन कानून के रूप में भाजपा रचने जा रही थी उसको, झारखंड की जनता ने पूरी तरह से फेल कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है ।
संचालन पीसीसी सदस्य गौरव सिंह राठौर ने किया । मुख्य रूप से विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूर, अल्पसंख्यक विभाग चेयरमैन वफ़ाती मियाँ, अल्पसंख्यक विभाग जिला महासचिव इकरार चौधरी, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबू चौधरी, युवा कांग्रेस सदर विधानसभा अध्यक्ष एराज चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष दाताराम कश्यप, बख्तर चौधरी, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद यसब, ऋषभ सक्सेना, छात्र नेता अरबाज़ रज़ी, पंकज कुमार, बदल, महमूद आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे ।
वीडियो भी देखें....
श्री सिंह कहा कि यह जीत लोकतंत्र की जीत है । आम व्यक्ति की जीत है और इस जीत के बाद भाजपा पूरी तरह से जमीन पर आ गिरी है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शफ़ी अहमद ने कहा कि देश मे जिस तरह का घिनौना खेल नागरिक संसोधन कानून के रूप में भाजपा रचने जा रही थी उसको, झारखंड की जनता ने पूरी तरह से फेल कर दिया है । उन्होंने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है ।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए कांग्रेसी : जनमत एक्सप्रेस । |
वीडियो भी देखें....
टिप्पणियाँ