बदायूं : बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने बच्चे को रौंदा, मौत / जनमत एक्सप्रेस
बदायूँ जनमत । कस्बा बिनावर में थाने के ठीक बरावर में गांव मोहम्मदपुर को जाने वाले रोड पर एक साइकिल सवार बालक नफीस (10) पुत्र रफीक अहमद को बालू से भरे एक ट्रेक्टर ट्राली ने कुचला दिया। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने गम्भीर हालत में बच्चे को बरेली इलाज को भेजा । घायल बच्चे की बरेली ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा नफीस बिनावर कस्बे में सिलाई का काम सीखने आता था । रोज की तरह आज भी बच्चा सिलाई की दुकान से शाम करीब 5 बजे अपनी साइकिल से अपने गांव मोहम्मदपुर बिहार घर जा रहा था । उधर गांव मोहम्मदपुर रोड पर सामने एक टैक्टर ट्राली बालू से भरी तेज गति से आ रही थी । जिसने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बालू से भरी ट्राली का पहिया बच्चे के सीने पर उतर गया । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर घायल अवस्था में बरेली इलाज को भेज दिया । बरेली ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है । वहीं टैक्टर ट्राली पुलिश के कब्जे है ।
बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा नफीस बिनावर कस्बे में सिलाई का काम सीखने आता था । रोज की तरह आज भी बच्चा सिलाई की दुकान से शाम करीब 5 बजे अपनी साइकिल से अपने गांव मोहम्मदपुर बिहार घर जा रहा था । उधर गांव मोहम्मदपुर रोड पर सामने एक टैक्टर ट्राली बालू से भरी तेज गति से आ रही थी । जिसने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बालू से भरी ट्राली का पहिया बच्चे के सीने पर उतर गया । दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर घायल अवस्था में बरेली इलाज को भेज दिया । बरेली ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई । बच्चे की मौत पर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है । वहीं टैक्टर ट्राली पुलिश के कब्जे है ।
बदायूं से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ