मूसाझाग पुलिस ने अवैध शराब में दो उसहैत पुलिस ने जुआ खेलते 5 व्यक्ति गिरफ्तार किये
बदायूँ जनमत । आज थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान ग्राम करोलिया मोड पर दो व्यक्तियों 1. नरेन्द्र सिंह पुत्र प्रकाश शर्मा नि0 ग्राम फतेहपुर थाना मूसाझाग, 2. दयाराम पुत्र हुकम सिंह नि0 किसरुआ थाना मूसाझाग को गिरफ्तार किया । पुलिस को उनके कब्जे से अलग-अलग जरीकेन में 15-15 (कुल 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
उधर थाना उसहैत पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाँच व्यक्तियों 1. आसिफ पुत्र रईस, 2. संजीव व 3. विमलेश पुत्रगण अज्जुधी प्रसाद, 4. अकील पुत्र शब्बीर, 5. नरेश पुत्र रामलडैते नि0गण कस्बा व थाना उसहैत को मौके से ताश के 52 पत्ते व कुल 13,600/-रु0 बरामद करते हुए गिरफ्तार किया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
थाना उसहैत पुलिस की गिरफ्त में जुआ के आरोपी : जनमत एक्सप्रेस। |
उधर थाना उसहैत पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाँच व्यक्तियों 1. आसिफ पुत्र रईस, 2. संजीव व 3. विमलेश पुत्रगण अज्जुधी प्रसाद, 4. अकील पुत्र शब्बीर, 5. नरेश पुत्र रामलडैते नि0गण कस्बा व थाना उसहैत को मौके से ताश के 52 पत्ते व कुल 13,600/-रु0 बरामद करते हुए गिरफ्तार किया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
टिप्पणियाँ