71वें गणतंत्र दिवस की रही धूम : सैदपुर में जगह जगह ध्वजारोहण, नूरी रज़ा कॉलेज के बच्चों ने निकाली रैली
बदायूँ जनमत । गणतन्त्र दिवस के मौके पर कस्बा सैदपुर मे स्कूलो मे प्रभात फेरी निकाल सस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । मदरसों, स्कूल, सस्थाओ में ध्वजारोहण किया गया । कस्बा के नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज की ओर से गणतन्त्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो ने एक से बड कर एक कार्यक्रम पेश किए । कॉलेज के अध्यक्ष जाहिद हुसैन नूरी ने ध्वजारोहण कर तिरगे को सलामी दी । इसके बाद बैन्ड बाजे के साथ नगर में रैली निकाली गई । जिसमें कन्या प्राथमिक स्कूल व प्राथमिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, के बच्चो ने रैली निकाली शम्स ग्रुप समाज की ओर से मिठाई वितरण की गई ।
नगर पंचायत में चेयरमैन आयशा विकार खा, नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में जाहिद हुसैन नूरी, साधन सहकारी समीति पर सभापति अखिलेशवर दयाल सक्सेना उप सभापति अयाज अली ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया । सर्व यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार, भारतीय स्टेट बैक मे शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक विधालय में सभासद सरफराज खा, मदरसा अशरफ़ उलूम में इशहाक खा, मदरसा दारूल उलूम गौसिया में हाफिज ताहिर हुसैन कुरैशी, मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में हाफिज़ अतीक अहमद बरकाती ने ध्वजारोहण किया ।
नगर पंचायत में चेयरमैन आयशा विकार खा, नूरी रज़ा मेमोरियल कॉलेज में जाहिद हुसैन नूरी, साधन सहकारी समीति पर सभापति अखिलेशवर दयाल सक्सेना उप सभापति अयाज अली ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फिरासत हुसैन अंसारी ने ध्वजारोहण किया । सर्व यूपी बैंक में शाखा प्रबंधक सुदेश कुमार, भारतीय स्टेट बैक मे शाखा प्रबंधक विनय कुमार ने ध्वजारोहण किया । प्राथमिक विधालय में सभासद सरफराज खा, मदरसा अशरफ़ उलूम में इशहाक खा, मदरसा दारूल उलूम गौसिया में हाफिज ताहिर हुसैन कुरैशी, मदरसा ख्वाजा गरीब नवाज में हाफिज़ अतीक अहमद बरकाती ने ध्वजारोहण किया ।
सैदपुर में रैली निकालते हुए नूरी रज़ा कॉलेज के छात्र छात्राएँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ