भारतीय हिंदी सेवी पंचायत के अध्यक्ष बने हरि प्रताप सिंह राठौड़
बदायूँ जनमत । शहर के नेकपुर स्थित भारतीय हिंदी पंचायत की आवश्यक बैठक कवि पवन शंखधार के आवास पर आयोजित हुई । जिसमें सभी कवि मित्रों के द्वारा पंचायत का अध्यक्ष हरिप्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट को मनोनीत किया गया । श्री राठौड़ ने कहा कि किसी कवि का अपमान वर्दाश्त नहीं किया जाएगा, पंचायत शीघ्र विस्तार करेगी ।
संयोजक कवि पवन शंखधार ने कि पंचायत के उद्देश्य बताते हुए कहा हिन्दी साहित्य के साधकों के हित संरक्षण हेतु कार्य करना, उन्हें विशिष्ट नागरिक का दर्जा प्रदान कराने का प्रयास करना । साहित्यकारों की मौलिक कृतियों का प्रकाशन करवाने में सहयोग करना । साहित्यकारों को आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य मीडिया सन्स्थानो के द्वारा वार्ता/काव्यपाठ का अवसर दिलाना । प्रतिष्ठित साहित्यकारों को मानदेय दिए जाने हेतु सरकार पर दबाव बनाना । साहित्यकारों के पाल्यो को शिक्षा व नौकरी में आरक्षण हेतु प्रयास करना । पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन करना आदि रहेगा ।
इस अवसर पर कामेश पाठक, शैलेन्द्र देव मिश्र, सुरेंद्र नाज, षटवदन शंखधार, अजीत सुभाषित, अचिन मासूम, वासुदेव मिश्र, अवधेश पाठक, उमेश शंखधार, आत्म प्रकाश सक्सेना, राजेश शर्मा, आनंद पाठक आदि उपस्थित रहे ।
संयोजक कवि पवन शंखधार ने कि पंचायत के उद्देश्य बताते हुए कहा हिन्दी साहित्य के साधकों के हित संरक्षण हेतु कार्य करना, उन्हें विशिष्ट नागरिक का दर्जा प्रदान कराने का प्रयास करना । साहित्यकारों की मौलिक कृतियों का प्रकाशन करवाने में सहयोग करना । साहित्यकारों को आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य मीडिया सन्स्थानो के द्वारा वार्ता/काव्यपाठ का अवसर दिलाना । प्रतिष्ठित साहित्यकारों को मानदेय दिए जाने हेतु सरकार पर दबाव बनाना । साहित्यकारों के पाल्यो को शिक्षा व नौकरी में आरक्षण हेतु प्रयास करना । पत्र पत्रिकाओं का प्रकाशन करना आदि रहेगा ।
टिप्पणियाँ