युवा नेता अज़हर कुरैशी ने जरूरतमंदों को बांटा राशन
बदायूँ जनमत । सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना डॉ यासीन अली उस्मानी की जानिब से भेजे गये राशन को मोहल्ला जालंधरी सराय में युवा नेता अज़हर कुरैशी ने जरूरतमंदों में बांटा ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौलाना डॉ0 यासीन उस्मानी हमेशा ही गरीबों की मदद करते आये हैं। इस मुश्किल घड़ी मे भी 4-5 लोगो की टीमें बनाकर राशन का वितरण करा रहे है। श्री उस्मानी ने अपनी टीमों को सख्त हिदायत दी है कि राशन देते समय किसी का फोटो न लें। हमारा मकसद सिर्फ ज़रूरतमद की मदद करना है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। कोई भूखा न सोये, शासन प्रशासन का सहयोग करे अपने घरों में रहें। रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है लॉकडाउन का पालन करें। नमाज़ अपने घरों में पड़े। मुल्क में फैली कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए खुदा से दुआ करे कि हमारे मुल्क को कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिल सके। आपस में सब लोग भाईचारा बनाकर रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मौलाना डॉ0 यासीन उस्मानी हमेशा ही गरीबों की मदद करते आये हैं। इस मुश्किल घड़ी मे भी 4-5 लोगो की टीमें बनाकर राशन का वितरण करा रहे है। श्री उस्मानी ने अपनी टीमों को सख्त हिदायत दी है कि राशन देते समय किसी का फोटो न लें। हमारा मकसद सिर्फ ज़रूरतमद की मदद करना है, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। कोई भूखा न सोये, शासन प्रशासन का सहयोग करे अपने घरों में रहें। रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है लॉकडाउन का पालन करें। नमाज़ अपने घरों में पड़े। मुल्क में फैली कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए खुदा से दुआ करे कि हमारे मुल्क को कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिल सके। आपस में सब लोग भाईचारा बनाकर रहे।
टिप्पणियाँ