मोहम्मद सैय्यद अफजल साहब के जाने से कौम मिल्लत का नुकसान : फखरे अहमद शोबी
एटा जनमत। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया के पूर्व रजिस्ट्रार, भोपाल में एडीशनल डीजी के पद पर तैनात, एटा के मारहरा के मूल निवासी व कादरी घराने के फरजंद आइपीएस अधिकारी मोहम्मद सैय्यद अफजल कादरी का इलाज के दौरान इंतकाल हो गया। उनके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान आईजी अलीगढ़ पीयूष, जिलाधिकारी एटा सुखलाल भारती और एसपी एटा सुनील कुमार सिंह श और समाजवादी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी मौजूद रहे। इसके अलावा जफर आलम पूर्व विधायक, फुरकान अहमद मेयर अलीगढ़, रेहान अहमद मुंबई, समी खान खुर्जा, हिलाल खान बुगरासी, नजम नकवी दिल्ली, हकीम रहमान हुसैन, वाहिद अलीगढ़ आदि लोग मौजूद रहे।
जनाजे में बदायूं से शिरकत पहुंचे सपा नेता फखरे अहमद शोबी : जनमत एक्सप्रेस। 9997667313 |
टिप्पणियाँ