डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ बने MOIC उसावां, शराबी राजेश गया आसफपुर

बदायूँ जनमत। शराबी और लापरवाह एमओआईसी राजेश कुमार से आख़िरकार उसावां ब्लॉक मुक्त हो ही गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उसहैत पर तैनात डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ को उसावां ब्लॉक का एमओआईसी बनाया गया है। वहीं शराबी राजेश को आसफपुर ब्लॉक भेजा गया है। उसहैत स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर पंकज शर्मा तैनात हुए हैं। डॉक्टर राजेश के जाने से उसावां ब्लॉक की जनता बेहद खुश है। वहीं डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ से ब्लॉक वासियों ने काफी उम्मीद लगाई है। 
फाइल फोटो : डॉक्टर राहुल सिद्धार्थ : जनमत एक्सप्रेस न्यूज़। 9997667313


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बिसौली विधानसभा में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की संयुक्त प्रत्याशी रेखा चंद्रा ने गांवों में किया जनसंपर्क

पढें मौलाना अरशद मदनी की तकरीर का वो हिस्सा जिससे बबाल खडा हो गया