संदेश

रेप पर सवाल पूछा तो झल्ला गईं केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई रेप की वारदात पर जब पत्रकारों ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से सवाल पूछा तो वो पत्रकारों पर झल्ला उठीं। मंत्री ने कहा, “आप लोग (मीडिया) चाहते हैं कि दो मिनट में कार्यवाही हो जाय।” इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमलोग भी कानून में संशोधन की कोशिशों में जुटे हैं। हम चाहते हैं कि मौजूदा कानून में बदलाव कर 12 साल से कम उम्र की नाबालिगों से रेप के दोषियों का फांसी का प्रावधान किया जाय।” केंद्रीय मंत्री के जवाब पर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना की जा रही है। कुछ लोगों ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के रेप के मामले में ही संशोधन के प्रस्ताव पर उंगली उठाई है और इसे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने की कोशिश करार दिया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही सभी तरह के बलात्कार के दोषियों को फांसी की वकालत कर चुकी हैं । इससे पहले एक वीडियो संदेश में मेनका गांधी ने कहा था कि वो कठुआ गैंगरेप केस से बहुत आहत हैं और ज...

लखीमपुरखीरी में विश्व मानवाधिकार परिषद ने निकाला कैंडल मार्च, बलात्कारियों को फाँसी की माँग

चित्र
लखीमपुर खीरी जनमत । शनिवार शाम 7 बजे  विश्व मानवाधिकार परिषद की तरफ से जम्मू कश्मीर के कठुआ की मरहूमा आसिफा एवं उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव की नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी करने वालो के खिलाफ एक कैण्डल मार्च संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग की अगुवाई में कस्बा खीरी टाउन के मोहल्ला जोशी टोला स्थित मदरसा जामिया नूरिया के बच्चों द्वारा निकाला गया । जिसमें कस्बे के सम्मानित लोगों के अलावा सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और उन दरिदों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनको सख्त से  सख्त सजा दिए जाने की अपील की गई । प्रोग्राम की ऑर्गनाइजर विश्व मानवाधिकार परिषद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष कुo गुलनाज ने कहा कि हमारे देश मे बच्चीया सुरक्षित नहीं है इसलिए हम सब मिलकर भारत सरकार से अपील करती हु की सरकार को एक ऐसा कानून संसद में पारित किया जाए कि हम बच्चियों से दरिंदगी तो दूर की बात है गलत नजर से देखने में भी लोग कांप उठे और आज हम सब लोग तब तक सांत नही बैठेगे जबतक मरहूमा आसिफा के घर वालो एवं उन्नाव की पीड़िता को न्याय मिल सके। प्रोग्राम में मदरसा जामिया नूरिया के प्रबंधक एवं संगठन अल्पसंख्यक प्र...

उसहैत में भाकियू की पंचायत एसओ से जमीन कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार

चित्र
उसहैत जनमत । शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अम्बाबता गुट) की मासिक बैठक का आयोजन हुआ, बैठक की अध्यक्षता उसावाँ ब्लॉक अध्यक्ष बाबा सुमिरन दास और मुख्य अतिथि दातागंज तहसील अध्यक्ष राशिद अल्वी रहे । नगर स्थित जिला सहकारी समिति के प्रांगण में आयोजित भाकियू की मासिक पंचायत में जनता की मूलभूत समस्याओं को उठाया गया । जिसमें नगर की बैंकों में लोन माफी और केसीसी के नाम पर हो रही रिश्वतखोरी का मुद्दा प्रमुख रहा । इसके अलावा क्षेत्र के गांव सरेली पुख्ता में दबंगों द्वारा गरीब किसान की तीन बीघा जमीन पर अबैध कब्जे को लेकर थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र भी दिया गया । प्रार्थना पत्र में लिखा गया कि गांव सरेली पुख्ता निवासी सूरजपाल पुत्र सोरन सिंह की तीन बीघा जमीन पर गांव के ही पप्पू पुत्र द्वारिका ने अबैध रूप से कब्जा कर लिया है । 23 अगस्त 2017 को गांव के कुछ भले लोगों ने मामले में फैसला भी करा दिया था । लेकिन फैसले के बावजूद दबंग लोग गरीब किसान की जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे हैं । भाकियू की पंचायत में अनीस अहमद के अलावा महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष सायरा बानों सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।...

अम्बेडकर जी ने परेशानियाँ झेलकर समाज को नई दिशा देने का काम किया : सांसद धर्मेंद्र

चित्र
बदायूँ जनमत । भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के 127 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बदायूँ के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने लोकसभा क्षेत्र गुन्नौर विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम केसरपुर, कस्बा बबराला, सहसवान विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम उघैती में, बदायूँ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा वजीरगंज व ग्राम दुगरैय्या, कस्बा उझानी में तथा नगर बदायूँ में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्याप्रण किया तथा जनसभाओं को सम्बोधित किया। ग्राम दुगरैय्या में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बाबा साहब के 127 वें जन्म दिन को मनाते हुए हम सभी स्वयं को बहुत गौरवान्वित कर रहे है। आज का दिन बहुत खुशी का दिन है बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में संघर्ष करके तमाम परेशानियो को झेलते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। विशेषकर दलित, पिछडे तथा समाज का उपेक्षित वर्गो को समाज में सम्मान दिलाने का कार्य बाबा साहब ने किया। आज की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में सबसे महत्व...

आरोपी विधायक सेंगर सीबीआई कोर्ट में पेश, चीख कर बोला: भगवान पर भरोसा

चित्र
लखनऊ जनमत । उन्नाव में नाबालिग से रेप और पीड़िता के पिता की पिटाई से मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार दोपहर को मुख्य आरोपी बांगरमउ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। आरोपी विधायक को सीजेएम-7 के कोर्ट में पेश किया गया। भारी सुरक्षा के बीच आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान मीडिया को देखते ही आरोपी विधायक ने चिल्लाकर कहा कि भगवान पर भरोसा है। सीबीआई की टीम उन्नाव से दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता को परिवार सहित लेकर मेडिकल के लिए लखनऊ पहुंची । आरोपी विधायक को सीबीआई कोर्ट ले जाते पुलिसकर्मी : जनमत एक्सप्रेस ।

जयंती पर अल बदायूँ स्कूल में याद किये गए डॉ. भीमरॉव अम्बेडकर

चित्र
बदायूँ जनमत । शहर के मोहल्ला शाहबाजपुर स्थित अल बदायूं पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में उन्हें याद किया गया एंव उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । छात्र एवं छात्राओं से डॉक्टर भीमरॉव अम्बेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया गया । स्कूल प्रबंधक आमिर सुल्तानी ने कहा कि बाबा साहब जैसी शख्सियत युगों युगों बाद पैदा होती है हमारे देशवासी सदा बाबा साहब के आभारी रहेंंगे । इस अवसर पर गुड्डू अली, मेहरुन्निसा, ज्योती, सोनी, मिनातालिब हूमा खान, सुहैल सैफी, मोहम्मद शानू, रितेश आदि उपस्थित रहे । बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए स्कूल प्रबंध के लोग ।

आसिफा के दोषियों के खिलाफ कासगंज में निकाला केंडिल मार्च

चित्र
कासगंज जनमत । जनपद के क़स्बा गंजडुंडवारा में जम्मू में हुई 8 वर्षीय आसिफा की हत्या के दोषियों के खिलाफ नोजवान ए मिल्लत मंसूर की जानिब से नोजवानो ने कस्बे में केंडिल मार्च निकाला नोजवानो के हाथो में वी वांट जस्टिस फॉर आसिफा, आसिफा हम शर्मिदा है हिदुस्तान की बेटियां ख़ौफ़ज़दा है की लिखी तख्तियाँ लेकर विरोध ज़ाहिर किया । नोजवान ए मिल्लत के साजिद मुस्तफा ने बताया कि आज केंडिल मार्च जम्मू कश्मीर में हुई 8 वर्षीय आसिफा की हत्या के विरोध में निकाला गया है आसिफा के हत्यारो को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आगे कोई  ऐसी घटना दुबारा करने का साहस न कर सके । केंडिल मार्च में जावेद पॉपुलर, आफाक अहमद, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शकील,राईस अहमद, मोहम्मद शमशाद , अम्बर सहित सैकड़ो नोजवान मौजूद रहे। कासगंज के गंजडुंडवारा में कैंडल मार्च निकालते लोग ।

उन्नाव रेप केस: CBI ने आरोपी विधायक को किया गिरफ्तार कई करीबियों पर गिर सकती है गाज

चित्र
उन्नाव  जनमत । गैंगरेप मामले में लगातार घिरने के बाद यूपी सरकार ने केस को सीबीआई को सौंप दिया । शुक्रवार सुबह से ही सीबीआई का एक्शन इस केस में शुरू हो गया है । सुबह 4 बजे के करीब ही सीबीआई ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया और तभी से ही पूछताछ की जा रही है । सीबीआई की इस टीम को राघवेंद्र वत्स लीड कर रहे हैं. राघवेंद्र वत्स लखनऊ सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच यूनिट के एसपी हैं. सीबीआई की टीम अब माखी थाने पहुंची है, यहां पर पुलिस की भूमिका  की जांच की जाएगी. सीबीआई के चार अफसर माखी थाने पहुंचे हैं ।  सीबीआई ने अभी तक 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जिन्हें पूछताछ करने के लिए लखनऊ लाया गया है. वहीं अशोक भदौरिया (निलंबित SO माखी), हल्का पुलिस चौकी इंचार्ज केपी सिंह, चार सस्पेंड सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है । ऐसे सीबीआई ने कुलदीप सेंगर को पकड़ा सीबीआई की टीम सुबह 4 बजकर 11 मिनट पर कुलदीप सिंह सेंगर के लखनऊ आवास पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया. सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर घर से सीबीआई दफ्तर पहुंची. सुबह...