रेप पर सवाल पूछा तो झल्ला गईं केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी
जनमत एक्सप्रेस । उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई रेप की वारदात पर जब पत्रकारों ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से सवाल पूछा तो वो पत्रकारों पर झल्ला उठीं। मंत्री ने कहा, “आप लोग (मीडिया) चाहते हैं कि दो मिनट में कार्यवाही हो जाय।” इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों द्वारा जरूरी कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमलोग भी कानून में संशोधन की कोशिशों में जुटे हैं। हम चाहते हैं कि मौजूदा कानून में बदलाव कर 12 साल से कम उम्र की नाबालिगों से रेप के दोषियों का फांसी का प्रावधान किया जाय।” केंद्रीय मंत्री के जवाब पर सोशल मीडिया में उनकी आलोचना की जा रही है। कुछ लोगों ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के रेप के मामले में ही संशोधन के प्रस्ताव पर उंगली उठाई है और इसे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने की कोशिश करार दिया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज पहले ही सभी तरह के बलात्कार के दोषियों को फांसी की वकालत कर चुकी हैं । इससे पहले एक वीडियो संदेश में मेनका गांधी ने कहा था कि वो कठुआ गैंगरेप केस से बहुत आहत हैं और ज...