संदेश

सड़क सुरक्षा सप्ताह : नेक आदमी का कर्तव्य निभाएं घायल व्यक्ति की मदद करें - एसएसपी

चित्र
बदायूँ जनमत । आज दिनांक 14/10/2019 को पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी व प्रभारी जिलाधिकारी निशा अनन्त द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया । यह आयोजन 14/10/2019 से दिनांक 20/10/ 2019 तक चलेगा । जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए तथा जनता को अवगत कराया की जान है तो जहान है । जनपद वासियों से अपील है की मोटरसाइकिल से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनें तथा कार चालक एवं सहयात्री सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें अत्यधिक गति और स्पीड से वाहन ना चलाएं ना किसी को चलाने दे, तथा लोगों को तेज गति वाहन चलाने से रोके वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कदापि ना करें । नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं । पैदल यात्री हमेशा जेबरा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करें । वाहन को हमेशा अपनी लाइन में ही चलाएं, कभी भी कितनी भी जल्दी क्यों ना है ओवरटेक हरगिज़ ना करें । जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी... यदि सड़क दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल  हो जाता है तो उसको तुरंत हॉस्पिटल ले जाएं । क्या पता आपके सहयोग से उसकी जान बच जाए । नेक आदमी...

उसहैत पुलिस ने चरस सहित युवक को पकड़ कर छोड़ा

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना उसहैत क्षेत्र में अवैध खनन के गोरखधंधे के बाद एक और अवैध धंधे का खुलासा हुआ है । थाना क्षेत्र में नशे का काला करोबार भी जमकर फल फूल रहा है । चर्चा है कि उसहैत पुलिस ने आज दोपहर कस्बे के ही एक युवक को चरस सहित पकड़ा था । पुलिस उसे पकड़ कर थाने पर भी लाई थी । लेकिन शाम को उसे छोड़ दिया गया । पुलिस के इस कारनामे की नगर व क्षेत्र में जमकर चर्चा हो रही है । उधर पुलिस ने खुदको बचाते हुए कहना शुरू कर दिया कि युवक द्वारा चरस बेचने की सूचना मिली थी । इसलिए पूछताछ को पुलिस उसे थाने लेकर आई थी । उसके पास चरस बरामद नहीं हुआ इसीलिए उसे छोड़ दिया गया ।

बदायूं : प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का भव्य उदघाटन, विभिन्न अवार्ड से सम्मानित हुई हस्तियाँ

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब ,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का उदघाटन मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत एवं नगरपालिका बदायूँ चेयरपर्सन दीपमाला गोयल व बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने लाल फीता काटकर एवं माँ सरस्वती एवं शकील बदायूँनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया । मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत ने कहा कि बदायूँ के इतिहास में शकील बदायूँनी जैसी शख्शियत आज तक पैदा नही हुई । शकील बदायूँनी ने जनपद का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका चैयरपर्सन दीपमाला गोयल ने कहा कि शकील बदायूँनी जैसे युगपुरुष किसी जनपद में कई दशकों में एक बार जन्म लेते हैं । जनपद में प्रथम बार शकील बदायूँनी को लेकर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है वास्तव में आयोजन समिति बधाई की पात्र है । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव, शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव ने कहा कि प्रत्येक साल शकील बदायूँनी की स्मृति में महोत्सव और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा । शकील बदायूँनी...

शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव : चित्रकला, काव्य लेखन, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरुस्कृत

चित्र
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब, बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जनपद की शान शकील बदायूँनी को समर्पित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव के द्वितीय सत्र का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन सहसवान नगरपालिका के चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने शकील बदायूँनी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया । चित्रकला, रंगोली, भाषण एवं काव्य लेखन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सहसवान नगरपालिका चैयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के सचिव एवं शकील बदायूँ स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा, संरक्षक दिनेश शर्मा, संयोजक गौरव पाठक ने काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शाजिया अंसारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उम्मी शिफा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समरीन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । चित्रकला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आसिया बी, द्वितीय स्थान तैबा, तृतीय स्थान साना अफजल ने एवं जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिक, द्वितीय स्थ...

गाँधी ग्राउंड से मेला देखकर जा रहे दोस्तों को गुंडों ने पीटा, एक घायल

चित्र
बदायूँ जनमत । थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँधी ग्राउंड में चल रहे मेले में घूमने आये दो दोस्तों को कुछ बात को लेकर दर्जनों गुंडों ने पीट पीटकर घायल कर दिया । बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश का है लेकिन, घटना से मेला क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । दर्जनों गुंडें दो दोस्तों को पीटते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । हालांकि पीड़ित युवकों ने घायल अवस्था में ही स्वम कोतवाली पहुँचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है । घायल युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी अमन पुत्र अबरार अब्बासी अपने दोस्त फैज़ पुत्र इसरार के साथ गाँधी ग्राउंड में चल रहे मेले को देखकर अपने घर वापस लौट रहे थे । वहीं कुछ ही दूरी पर इलाहाबाद बैंक के पास मोहल्ला गद्दी चौक निवासी उत्सव मिश्रा, गौरव पटेल, संजीव, राधा वल्लभ अपने दर्जनों दबंग साथियों के साथ आकर पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया । शोर सुनकर कई लोग मौके पर बचाने आ गये जिन्हें देखकर सभी गुंडे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये । इसमें अमन गंभीर रूप स...

बदायूं की बेटी को सम्मान : माधुरी दीक्षित ने काजल धीरज को दिया ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड

चित्र
बदायूँ जनमत । देश -विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ मुम्बई में बॉलीवुड सुपर स्टार पद्मश्री माधुरी दीक्षित नें शनिवार को बदायूं की बेटी काजल धीरज को "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड" देकर सम्मानित किया । इस सम्मान से बदायूं में उनके परिवार बाले बहुत उत्साहित हैं । वहीं, काजल धीरज की सिने-टीवी बाल कलाकार बेटी हिमाद्री धीरज को भी 'डांसिंग दिवा' अवार्ड दिया गया । शहर के लाबेला चौक निवासी रामजी सोप वर्क्स के मालिक सर्वेश कुमार वार्ष्णेय की बड़ी पुत्री काजल धीरज, अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज की पत्नी हैं । मुम्बई के होटल ग्रैंड हयात में एक अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चैयरपर्सन व इनर व्हील क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट काजल धीरज को 'वीमेन एम्पावरमेंट' के लिये "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड" देकर माधुरी दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया । यह अवार्ड देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति, इनोवेटर्स, चिकित्सकों, समाजसेवी आदि महिला व पुरुषों के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सि...

हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की जानिब से लगेगा फ्री मेडिकल कैंप : नूर ककरालवी

चित्र
बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन अकेडमी आफ इण्डिया की जिला यूनिट की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई । जिसकी सदारत करते हुए अकेडमी के जिला सदर मुन्तखाव अहमद नूर ककरालवी ने कहा कि अकेडमी की जानिब से बदायूं में एक दिवसीय मेडिकल कैम्प लगाए जाऐगा । कैम्प में बरेली से बडे बडे डाक्टरों की टीम आयेगी, साथ ही बदायूं के डाक्टर्स भी मौजूद रहेंगे । अकेडमी के जिलाउपाध्यक्ष अमीरूल हसन सकलैनी ने कहा कि अकेडमी की जानिब से लगने वाले फ्री मेडिकल कैंप में सभी को अच्छी दवाईयां दी जाएगी । इनके अलावा हाफिज अयाज़ सकलैनी, सदीक, मास्टर आलिम सक्लैनी, मास्टर असरार सकलैनी ने भी विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन अख्तर हसन सकलैनी ने किया । बैठक में नगर सदर अली फरशोली, अकबर डम्पी सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, आजम सक्लैनी के अलावा रमजानपुर, आलपुर, ददमई, ओंरगबाद, उझानी, पलया झण्डा, रहमा, इस्लामनगर, बिनावर आदि जगाहों से आये अकेडमी के मेम्बर मौजूद रहे । शाह सकलैन अकेडमी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का जौनपुर तबादला, नए डीएम दो बार हो चुके हैं निलंबित

चित्र
जनमत एक्सप्रेस । शासन स्तर से देर रात यूपी के 13 आईएएस अफसरों के तबादला कर दिए गए हैं।  इसमें बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर का डीएम बनाकर भेजा गया है, वहीं विशेष सचिव आईटी विभाग के. प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाकर भेजा गया है। डीएम दिनेश कुमार ने करीब दो वर्ष के कार्यकाल में बदायूं के लिए इतनी मेहनत की, जिसके लिए जिले की जनता सोच भी नहीं सकती थी। इसीलिए हमेशा जनता के लिए सीधे संपर्क में रहे और लोगों की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते थे । मगर चौंकाने वाली तो यह है कि शासन ने जिन डीएम के. प्रशासन को बदायूं बनाकर भेजा है। वह घोटालों में फंसे हुए हैं और दो बार निलंबित भी रह चुके हैं । बदायूं के नवनियुक्त डीएम के. प्रशांत कुमार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद और सरकारी अनाज वितरण में गड़बड़ियों पर सख्त रूख अपनाते हुए फतेहपुर के डीएम रहे कुमार प्रशांत और गोण्डा के डीएम जेबी सिंह समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री के पास खाद्य विभाग भी है। फतेहपुर में गेहूं खरीद में गड़बड़ी पायी गई थी। बताया जाता है...