शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव : चित्रकला, काव्य लेखन, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरुस्कृत
बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब, बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जनपद की शान शकील बदायूँनी को समर्पित अब तक का सबसे बड़ा आयोजन प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव के द्वितीय सत्र का उद्घाटन हुआ । उद्घाटन सहसवान नगरपालिका के चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने शकील बदायूँनी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया ।
चित्रकला, रंगोली, भाषण एवं काव्य लेखन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सहसवान नगरपालिका चैयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के सचिव एवं शकील बदायूँ स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा, संरक्षक दिनेश शर्मा, संयोजक गौरव पाठक ने काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शाजिया अंसारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उम्मी शिफा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समरीन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । चित्रकला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आसिया बी, द्वितीय स्थान तैबा, तृतीय स्थान साना अफजल ने एवं जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिक, द्वितीय स्थान साबिया, तृतीय स्थान उमंग वार्ष्णेय ने प्राप्त किया । इनको भी सम्मानित किया गया । भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शालिनी, द्वितीय स्थान हर्षी, तृतीय स्थान अनुष्का को एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान माहम जावेद, द्वितीय स्थान फिरोज खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर रजा खां, नवीन सक्सेना, के जमशेद, आईपी सिंह, करुणेश राठौड़, रफत खान, ऋतुराज खुसारिया, गौरव पाठक, विभांशु दत्त, विकास साहू, दीपांशु सक्सेना, सत्यदेव श्रीवास्तव, षटवदन शंखधार आदि मौजूद रहे । संचालन के जमशेद एवं रफत खान ने किया ।
चित्रकला, रंगोली, भाषण एवं काव्य लेखन प्रतियोगिताओं में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सहसवान नगरपालिका चैयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के सचिव एवं शकील बदायूँ स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा, संरक्षक दिनेश शर्मा, संयोजक गौरव पाठक ने काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शाजिया अंसारी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उम्मी शिफा, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली समरीन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । चित्रकला सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान आसिया बी, द्वितीय स्थान तैबा, तृतीय स्थान साना अफजल ने एवं जूनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रितिक, द्वितीय स्थान साबिया, तृतीय स्थान उमंग वार्ष्णेय ने प्राप्त किया । इनको भी सम्मानित किया गया । भाषण प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान शालिनी, द्वितीय स्थान हर्षी, तृतीय स्थान अनुष्का को एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान माहम जावेद, द्वितीय स्थान फिरोज खान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर रजा खां, नवीन सक्सेना, के जमशेद, आईपी सिंह, करुणेश राठौड़, रफत खान, ऋतुराज खुसारिया, गौरव पाठक, विभांशु दत्त, विकास साहू, दीपांशु सक्सेना, सत्यदेव श्रीवास्तव, षटवदन शंखधार आदि मौजूद रहे । संचालन के जमशेद एवं रफत खान ने किया ।
कार्यक्रम में सहसवान चेयरमैन को सम्मानित करते हुए क्लब के सदस्य : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ