बदायूं : प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का भव्य उदघाटन, विभिन्न अवार्ड से सम्मानित हुई हस्तियाँ

बदायूँ जनमत । बदायूँ गौरव क्लब ,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव का उदघाटन मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत एवं नगरपालिका बदायूँ चेयरपर्सन दीपमाला गोयल व बदायूँ गौरव क्लब के सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने लाल फीता काटकर एवं माँ सरस्वती एवं शकील बदायूँनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया ।
मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत ने कहा कि बदायूँ के इतिहास में शकील बदायूँनी जैसी शख्शियत आज तक पैदा नही हुई । शकील बदायूँनी ने जनपद का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका चैयरपर्सन दीपमाला गोयल ने कहा कि शकील बदायूँनी जैसे युगपुरुष किसी जनपद में कई दशकों में एक बार जन्म लेते हैं । जनपद में प्रथम बार शकील बदायूँनी को लेकर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ है वास्तव में आयोजन समिति बधाई की पात्र है । बदायूँ गौरव क्लब के सचिव, शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव ने कहा कि प्रत्येक साल शकील बदायूँनी की स्मृति में महोत्सव और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा । शकील बदायूँनी ने जनपद को एक विशेष पहचान दिलाई है । हम सबका फर्ज है कि शकील बदायूँनी की स्मृति में लगातार कार्यक्रम होते रहें । मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के सचिव एवं शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा न जनपद एवं प्रदेश एवं देश से आई हुई विशिष्ट अथितियों को शकील बदायूँनी नेशनल अवार्ड, शकील बदायूँनी राज्य अवार्ड, शकील बदायूँनी समाज शिरोमणि अवार्ड, शकील बदायूँनी अवार्ड से सम्मानित किया ।
इस अवसर पर गौरव पाठक, विभांशु दत्त, शिवम शर्मा, निशांत पाठक, करुणेश राठौड़, कौशल राठौड़, रफत खान, सुभाष भारद्वाज, अलंकार तोमर, अमित दीक्षित, डॉ संजय गुप्ता, गौतम शर्मा, मुनेंद्र शर्मा, अजय शर्मा,विवेक चंदेल,आईपी सिंह,दर्शना,बबलू पठान,गोविंद राणा,  इन्तेजार हुसैन, शरीक अंसारी, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
शकील बदायूंनी स्मृति महोत्सव का उद्घाटन करते हुए अतिथिगण : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

वहीं विभिन्न हस्तियों को शकील बदायूँनी नेशनल अवार्ड, शकील बदायूँनी राज्य अवार्ड एवं शकील बदायूँनी विशिष्ट अवार्ड से किया गया सम्मानित किया गया । जिसके चलते मुख्य अथिति सीडीओ निशा अनंत एवं महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने विष्णु प्रकाश मिश्रा को समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में, हरिप्रताप सिंह राठौड़ को समाज सेवा के क्षेत्र में, मुम्बई से आये कि एक्टर रजा खान को बॉलीवुड के क्षेत्र में, असरार अहमद खां को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में, हिलाल बदायूँनी को साहित्य के क्षेत्र में शकील बदायूँनी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया ।
नवीन सक्सेना को संगीत के क्षेत्र में, हरीश सक्सेना को शिक्षा के क्षेत्र में, एटा के जय चौहान को नृत्य के क्षेत्र में ऋतुराज खुसारिया को मॉडलिंग के क्षेत्र में,आज़ाद सक्सेना को शिक्षा के क्षेत्र में, सचिन सूर्यवंशी को समाजसेवा के क्षेत्र में ,ध्रुव देव गुप्ता को सामाजिक क्षेत्र में शकील बदायूँनी राज्य अवार्ड से सम्मानित किया । इसके अलावा शकील बदायूँनी विशिष्ट अवार्ड से विभांशु दत्त, निशांत पाठक, शिवम शर्मा, कौशल राठौड़, करुणेश राठौड़, रफत खान, अलंकार तोमर, गौतम शर्मा, गोविंद द्विवेदी, गगन पाठक को सम्मानित किया गया ।
विभिन्न अवार्ड से सम्मानित होती हुई विभिन्न हस्तियाँ : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग