बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह का जौनपुर तबादला, नए डीएम दो बार हो चुके हैं निलंबित

जनमत एक्सप्रेस । शासन स्तर से देर रात यूपी के 13 आईएएस अफसरों के तबादला कर दिए गए हैं।  इसमें बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर का डीएम बनाकर भेजा गया है, वहीं विशेष सचिव आईटी विभाग के. प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाकर भेजा गया है। डीएम दिनेश कुमार ने करीब दो वर्ष के कार्यकाल में बदायूं के लिए इतनी मेहनत की, जिसके लिए जिले की जनता सोच भी नहीं सकती थी। इसीलिए हमेशा जनता के लिए सीधे संपर्क में रहे और लोगों की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते थे । मगर चौंकाने वाली तो यह है कि शासन ने जिन डीएम के. प्रशासन को बदायूं बनाकर भेजा है। वह घोटालों में फंसे हुए हैं और दो बार निलंबित भी रह चुके हैं ।
बदायूं के नवनियुक्त डीएम के. प्रशांत कुमार : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गेहूं खरीद और सरकारी अनाज वितरण में गड़बड़ियों पर सख्त रूख अपनाते हुए फतेहपुर के डीएम रहे कुमार प्रशांत और गोण्डा के डीएम जेबी सिंह समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। मुख्यमंत्री के पास खाद्य विभाग भी है। फतेहपुर में गेहूं खरीद में गड़बड़ी पायी गई थी। बताया जाता है  कि 31 मई को खाद्य विभाग के विशेष सचिव और अपर आयुक्त ने गेहूं खरीद केन्द्रों की जांच की थी ।
जांच में पाया गया कि 13 मई के बाद से वहां कोई भी खरीद नहीं हुई थी और न ही इसका कोई औचित्य बताया गया था। इस मामले में वह निलंबित किए गए थे। इससे पहले चंदौली जिले में स्वच्छ भारत मिशन में किए गए घोटाला में भी वह निलंबित किए जा चुके हैं। दो बार के निलंबित डीएम क्या तीसरी बार बदायूं जैसे जिले में कुर्सी को बचा पाएंगे और पादर्शिता से काम कर पायेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग