बदायूं की बेटी को सम्मान : माधुरी दीक्षित ने काजल धीरज को दिया ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड
बदायूँ जनमत । देश -विदेश के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ मुम्बई में बॉलीवुड सुपर स्टार पद्मश्री माधुरी दीक्षित नें शनिवार को बदायूं की बेटी काजल धीरज को "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड" देकर सम्मानित किया । इस सम्मान से बदायूं में उनके परिवार बाले बहुत उत्साहित हैं । वहीं, काजल धीरज की सिने-टीवी बाल कलाकार बेटी हिमाद्री धीरज को भी 'डांसिंग दिवा' अवार्ड दिया गया ।
शहर के लाबेला चौक निवासी रामजी सोप वर्क्स के मालिक सर्वेश कुमार वार्ष्णेय की बड़ी पुत्री काजल धीरज, अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज की पत्नी हैं । मुम्बई के होटल ग्रैंड हयात में एक अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चैयरपर्सन व इनर व्हील क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट काजल धीरज को 'वीमेन एम्पावरमेंट' के लिये "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड" देकर माधुरी दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति, इनोवेटर्स, चिकित्सकों, समाजसेवी आदि महिला व पुरुषों के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गौहर खान, रित्विक धंजानी, कोरियोग्राफर मेलविन लुइस आदि के साथ समाज सेविका काजल धीरज को दिया गया । बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भी 'डांसिंग दिवा' का गौरवमयी सम्मान माधुरी दीक्षित द्वारा दिया गया ।
शहर के लाबेला चौक निवासी रामजी सोप वर्क्स के मालिक सर्वेश कुमार वार्ष्णेय की बड़ी पुत्री काजल धीरज, अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज की पत्नी हैं । मुम्बई के होटल ग्रैंड हयात में एक अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित ग्लोबल अवार्ड सेरेमनी में गृहलक्ष्मी फाउंडेशन की चैयरपर्सन व इनर व्हील क्लब की चार्टर्ड प्रेसिडेंट काजल धीरज को 'वीमेन एम्पावरमेंट' के लिये "ग्लोबल एक्सिलेन्स अवार्ड" देकर माधुरी दीक्षित द्वारा सम्मानित किया गया ।
यह अवार्ड देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगपति, इनोवेटर्स, चिकित्सकों, समाजसेवी आदि महिला व पुरुषों के अलावा एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, क्रिस्टल डिसूजा, गौहर खान, रित्विक धंजानी, कोरियोग्राफर मेलविन लुइस आदि के साथ समाज सेविका काजल धीरज को दिया गया । बाल कलाकार हिमाद्री धीरज को भी 'डांसिंग दिवा' का गौरवमयी सम्मान माधुरी दीक्षित द्वारा दिया गया ।
मुंबई में काजल धीरज को सम्मानित करती हुई माधुरी दीक्षित : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313 |
टिप्पणियाँ