हज़रत शाह सकलैन अकेडमी की जानिब से लगेगा फ्री मेडिकल कैंप : नूर ककरालवी

बदायूँ जनमत । हजरत शाह सकलैन अकेडमी आफ इण्डिया की जिला यूनिट की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई । जिसकी सदारत करते हुए अकेडमी के जिला सदर मुन्तखाव अहमद नूर ककरालवी ने कहा कि अकेडमी की जानिब से बदायूं में एक दिवसीय मेडिकल कैम्प लगाए जाऐगा ।
कैम्प में बरेली से बडे बडे डाक्टरों की टीम आयेगी, साथ ही बदायूं के डाक्टर्स भी मौजूद रहेंगे । अकेडमी के जिलाउपाध्यक्ष अमीरूल हसन सकलैनी ने कहा कि अकेडमी की जानिब से लगने वाले फ्री मेडिकल कैंप में सभी को अच्छी दवाईयां दी जाएगी ।
इनके अलावा हाफिज अयाज़ सकलैनी, सदीक, मास्टर आलिम सक्लैनी, मास्टर असरार सकलैनी ने भी विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन अख्तर हसन सकलैनी ने किया ।
बैठक में नगर सदर अली फरशोली, अकबर डम्पी सकलैनी, तौसिफ सकलैनी, आजम सक्लैनी के अलावा रमजानपुर, आलपुर, ददमई, ओंरगबाद, उझानी, पलया झण्डा, रहमा, इस्लामनगर, बिनावर आदि जगाहों से आये अकेडमी के मेम्बर मौजूद रहे ।
शाह सकलैन अकेडमी की बैठक में मौजूद पदाधिकारी : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग