गाँधी ग्राउंड से मेला देखकर जा रहे दोस्तों को गुंडों ने पीटा, एक घायल

बदायूँ जनमत । थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँधी ग्राउंड में चल रहे मेले में घूमने आये दो दोस्तों को कुछ बात को लेकर दर्जनों गुंडों ने पीट पीटकर घायल कर दिया । बताया जा रहा है कि मामला पुरानी रंजिश का है लेकिन, घटना से मेला क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । दर्जनों गुंडें दो दोस्तों को पीटते रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी । हालांकि पीड़ित युवकों ने घायल अवस्था में ही स्वम कोतवाली पहुँचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है ।
घायल युवक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी अमन पुत्र अबरार अब्बासी अपने दोस्त फैज़ पुत्र इसरार के साथ गाँधी ग्राउंड में चल रहे मेले को देखकर अपने घर वापस लौट रहे थे । वहीं कुछ ही दूरी पर इलाहाबाद बैंक के पास मोहल्ला गद्दी चौक निवासी उत्सव मिश्रा, गौरव पटेल, संजीव, राधा वल्लभ अपने दर्जनों दबंग साथियों के साथ आकर पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया । शोर सुनकर कई लोग मौके पर बचाने आ गये जिन्हें देखकर सभी गुंडे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये । इसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके सिर में गंभीर चोट आई है, उसका दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गया । जहाँ उसका उपचार चल रहा है । पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर गुंडों के खिलाफ कानून कार्रवाई किये जाने की मांग की है ।
गुंडों की पिटाई से घायल हुआ अमन : जनमत एक्सप्रेस । 9997667313

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दबंग कांस्टेबल ने फिर कराई उसहैत पुलिस की फजीहत आधा दर्जन व्यापारियों को पीटा, बच्ची को फेंका

जश्ने शाह शराफत : तीन तलाक और परिवार विवाद से बचे मुसलमान - सकलैन मियाँ हुजूर

बदायूं में डबल मर्डर : घर में दो दोस्तों की चाकुओं से गोदकर हत्या, सपा नेताओं ने की खुलासे की माँग