या हुसैन की सदाओं के साथ उसहैत में जुलूसे हुसैन का समापन
उसहैत जनमत । गुजिस्तां सालों की तरह इस साल भी नगर में मुहर्रम के मौके पर जुलूसे हुसैन का आयोजन किया गया । हुसैनी कमेटी की निगेहबानी में मुहर्रमदारी की गई ।
या हुसैन के नारों के साथ जुलूसे हुसैन बडे इमामबाडे से एकत्र होकर छोटे इमामबाडे होता हुआ मोहल्ला पश्चिम में जाकर समाप्त हुआ । वहीं हशमत अली खलीफा की सरपरस्ती में हुसैनी अखाडे में लोगों ने अपने जौहर दिखाए । जगह जगह लंगरदारी की गई । घर घर फात्हाख्वानी की गई । शहीदाने करबला को ईसाले सबाब के लिए मजलिसों का भी दौर चला । सुरक्षा की दृष्टि से एसओ हरिभान सिंह राठोड भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे । हुसैनी कमेटी के नत्थू मेम्बर, परवेज अली, सैय्यद शाहिद अली, खालिद खांन, शादाब खांन, फरमान, निराले खांन, हसरत, मोहिद खां, चाँद कुरैशी, रिजबान अंसारी, शाहनवाज खांन, इसराइल कुरैशी, अन्ने खां, सल्लू खां, छोटे, मुनाफ खांन, शाहनवाज हुसैन, नौशाद आदि लोगों का विशेष योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ