एम एस इब्ने अली स्कूल में यूनिसेफ ने मनाया 'हैंड वॉश डे'
उसहैत जनमत । यूनिसेफ ने 15 अक्टूबर को हैंड वॉश डे के रूप मनाया । जिसके अन्तर्गत नगर के एम एस इब्ने अली पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के हाथ धुलाए गए ।
छात्र छात्राओं को साफ रहने और हाथ धोने का तरीका बताया गया । बीएमसी मुहम्मद तैय्यब खांन ने कहा बेहद जरूरी है कि हम खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं । स्वच्छता ही स्वास्थता है इसलिए हम सबको सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए । इस मौके पर सीएमसी सुनीता, ब्रिजीश, सैय्यद शाहिद अली, जाकिर खांन, किशनलाल, हाफिज सैय्यद जुबैर अली, अहमद रजा अली आदि लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ